नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

SEEMA HAIDER: सीमा हैदर और सचिन के घर पहुंचा 3 - 3 करोड़ का नोटिस, पाकिस्तानी पति ने भारत में किया वकील नियुक्त...

SEEMA HAIDER: पाकिस्तान में रहने वाले सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा (SEEMA HAIDER) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को गुलाम हैदर के वकील सूरजपुर जिला न्यायालय पहुंचे और सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल के...
11:47 PM Mar 28, 2024 IST | Bodhayan Sharma

SEEMA HAIDER: पाकिस्तान में रहने वाले सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा (SEEMA HAIDER) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को गुलाम हैदर के वकील सूरजपुर जिला न्यायालय पहुंचे और सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अदालत में 156/3 दायर किया। कोर्ट ने इस संबंध में जेवर पुलिस को नोटिस भी भेजा है। कोर्ट के नोटिस पर जेवर पुलिस को 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करना होगा। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव सचिन के पास आई थी।

इसकी शिकायत जेवर पुलिस से की गई...

दरअसल, सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने करीब 20 दिन पहले (SEEMA HAIDER) जावर पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत की थी। लेकिन जेवर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद गुलाम के वकील ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट में 156/3 दाखिल किया। अब इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि सीमा हैदर ने सचिन मीना से शादी करने का दावा किया था. तब से सीमा के पाकिस्तानी पति सीमा के बारे में तरह-तरह की बातें कहते रहे और अपने बच्चों को वापस पाने की कोशिश करते रहे।

सीमा-सचिन को भेजा गया 3-3 करोड़ रुपये का नोटिस...

इस मामले में सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने केस के लिए पानीपत के वरिष्ठ वकील मोमिन मलिक को नियुक्त किया है। इससे पहले भी गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और सचिन को 3-3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। इसके अलावा वकील एपी सिंह को भी 5 करोड़ रुपये का नोटिस (SEEMA HAIDER) भेजा गया था। इस बीच वकील मोमिन मलिक ने तीनों लोगों से एक महीने के अंदर माफी मांगने को कहा है। सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा हैदर पिछले साल मई में अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत जाने के लिए कराची स्थित अपना घर छोड़कर चली गईं। सीमा जुलाई में तब सुर्खियों में आईं जब अधिकारियों को जानकारी मिली कि वह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में भारतीय नागरिक (अब उनके पति) सचिन मीना के साथ रह रही हैं। कहा जा रहा है कि सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: MUKHTAR ANSARI DEATH: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी तबीयत...

Tags :
Sachin and Seema Love StorySeema HaiderSeema Haider Full StorySeema Haider NewsSEEMA sachin newsसीमा हैदरसीमा हैदर सचिन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article