नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Saurabh Murder Case: जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी उनका केस

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी अब पूरी हो गई है। दोनों आरोपियों ने जेल में सरकारी वकील की नियुक्ति की डिमांड की थी, जिसे अब मान लिया गया है।
11:16 AM Mar 28, 2025 IST | Sunil Sharma

Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान की दूसरी मांग भी अब पूरी हो गई है। दोनों आरोपियों ने जेल में सरकारी वकील की नियुक्ति की डिमांड की थी, जिसे अब मान लिया गया है। मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दोनों की पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त किया है।

अदालत से की थी सरकारी वकील की नियुक्ति की मांग

मेरठ जेल प्रशासन ने साहिल और मुस्कान के अनुरोध पर सरकारी वकील की नियुक्ति के लिए अदालत से आग्रह किया था। अदालत ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए रेखा जैन को दोनों आरोपियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया। मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया के तहत अनिवार्य है, ताकि आरोपियों को न्याय मिल सके। अब रेखा जैन साहिल और मुस्कान की तरफ से कोर्ट में दलीलें पेश करेंगी।

पहले साहिल ने किया था बाल छोटे करने का अनुरोध, अभी जेल में काम पर भी नहीं लगाया

इससे पहले, साहिल ने जेल प्रशासन (Saurabh Murder Case) से एक और डिमांड की थी। उसने जेल अधिकारियों से अपने बाल छोटे करने की मांग की थी, जिसे जेल प्रशासन ने पूरा किया। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने खुद इच्छा जताई थी कि उसके बाल छोटे कर दिए जाएं। इस अनुरोध को मानते हुए साहिल के बाल काट दिए गए, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई। जहां तक काम करने की बात है, तो साहिल और मुस्कान को अभी किसी भी जेल कार्य में नहीं लगाया गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, उन्हें 10 दिन पूरे होने के बाद ही किसी कार्य में लगाया जाएगा।

मुस्कान और साहिल के नशे में मस्ती वाला वीडियो हुआ वायरल

सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल की हिमाचल प्रदेश में नशे में धुत्त तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं, जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आए थे। इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि इन्हें सौरभ की हत्या का कोई अफसोस नहीं था, बल्कि वे हत्या के बाद अपनी जिंदगी को नशे में मना रहे थे।

फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस

सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने सौरभ (Saurabh Murder Case) के किराए के मकान की पुनः जांच की। पुलिस ने पहले ही अपराध स्थल को सील कर दिया था, लेकिन अब वहां की और गहन फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस ने कमरे की दीवारों और सामानों से कई नमूने एकत्र किए हैं, जिनका फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

UP Crime News: खौफनाक कांड: मायके गई पत्नी, पति ने चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली

Delhi Crime: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई फिर से हुआ एक्टिव विदेश में बैठकर दिल्ली में मांगी रंगदारी

Saurabh Murder Case: आरोपी साहिल ने जेल जाते ही करा लिया लुक चेंज, चोटी और बाल कटवाकर क्यों रखा यह लुक?

Tags :
Advocate Rekha JainGovernment AdvocateIndia crime newsMeerut crime newsMeerut NewsMuskanRekha JainSahilsaurabh murder caseएडवोकेट रेखा जैनमुस्कानमेरठ न्यूजसाहिलसौरभ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article