नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

SANDESHKHALI CASE CBI: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ गयी बंगाल सरकार, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग तेज़...

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। SANDESHKHALI CBI UPDATE: संदेशखाली में चल रहे पूरे घटनाक्रम में मंगलवार को हाई कोर्ट (SANDESHKHALI CASE CBI) के आदेश पर पूरे मामले में मुख्य आरोपी शाहजहाँ शेख की कस्टडी सीबीआई को सौंपनी थी। इसी आदेश के तहत...
10:34 AM Mar 06, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। SANDESHKHALI CBI UPDATE: संदेशखाली में चल रहे पूरे घटनाक्रम में मंगलवार को हाई कोर्ट (SANDESHKHALI CASE CBI) के आदेश पर पूरे मामले में मुख्य आरोपी शाहजहाँ शेख की कस्टडी सीबीआई को सौंपनी थी। इसी आदेश के तहत सीबीआई के अधिकारी बंगाल पुलिस मुख्यालय जाकर भी बैरंग लौट आए। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। जबकि हाई कोर्ट ने कस्टडी सौंपने और मामले को सीबीआई को हैंडओवर करने का समय शाम को 4:30 बजे का दिया था। इस पूरे मामले में राजनीति के भी कई रंग देखने को मिल रहे हैं। परंतु कोर्ट में सुनवाई बुधवार सुबह होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

बंगाल पुलिस पर हाई कोर्ट के आदेश उल्लंघन का आरोप

संदेशखाली मामले में जब केन्द्रीय जांच एजेंसी को हाई कोर्ट (SANDESHKHALI CASE CBI) का आदेश होने पर भी बंगाल पुलिस मुख्यालय से भी खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा तो अधिकारियों ने इसकी जानकारी फिर से हाई कोर्ट को दी और आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले में हाई कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं कर रही है। इस पर हाई कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई करने को कहा। आज इस मामले में बड़ा अपडेट आने की संभावना है। हालांकि भाजपा इस मामले में केंद्रीय शासन लाने की मांग उठा रही है।

हाई कोर्ट ने क्या आदेश दिये, जिसे बंगाल सरकार ने नहीं माना

संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम (SANDESHKHALI CASE CBI) की अध्यक्षता में हाई कोर्ट ने कहा कि, पश्चिम बंगाल इस मामले में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है। शाहजहाँ शेख भी राजनीति और स्थानीय प्रशासन में प्रभाव रखता है जो किसी भी तरह से इस जांच को प्रभावित कर सकता है। जबकि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी को इसे सौंपने के आदेश दिये जा रहे हैं। इसी के चलते हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार को शाहजहाँ शेख की कस्टडी शाम को 4:30 बजे तक सौंपने के आदेश दिये थे और केस को भी सीबीआई को सुपुर्द करना था। परंतु ना तो शाहजहाँ शेख की कस्टडी सौंपी गयी और न ही इस के से जुड़ी कोई फ़ाइल या जानकारी उपलब्ध करवाई गयी।

क्या है संदेशखाली और शाहजहाँ शेख मामला?

5 मार्च 2024 को शाहजहाँ शेख पर ईडी (SANDESHKHALI CASE CBI) ने छापेमारी की। उसी दौरान शेख और उसके समर्थकों ने ईडी पर हमला बोल दिया। ईडी ने इसके बाद मामला कोर्ट को सौंपा और पूरे मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। इसके बाद धीरे धीरे शाहजहाँ शेख के खिलाफ अपराधों का पुलिंदा खुलता चला गया। जिसमें संदेशखाली की स्थानीय महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और बर्बरता भी सामने आई। अब तक शेख के खिलाफ अलग अलग गंभीर अपराध के तहत 42 से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं। इस मामले ने राजनीति में भी बवाल मचा दिया। पूरे मामले में जांच शुरू हुई और 51 दिन की फ़रारी काटने के बाद शाहजहाँ शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी शाहजहाँ शेख कोर्ट के आदेश पर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

महिला आयोग ने मांगा राष्ट्रपति शासन

इस पूरे मामले में महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार (SANDESHKHALI CASE CBI) को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाक़ात की। महिला आयोग की राष्ट्रपति को पूरे मामले की जानकारी दी और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की। इतना ही नहीं, महिला आयोग ने सन्देशखाली की महिलाओं से हुई मुलाक़ात और उनके बयानों को भी राष्ट्रपति को सौंपा। इसमें बंगाल सरकार, स्थानीय पुलिस और टीएमसी नेता शाहजहाँ शेख के खिलाफ पूरा मामला राष्ट्रपति के संज्ञान में लाया गया।

भाजपा भी कर रहा है राष्ट्रपति शासन की मांग

इस पूरे मामले में बंगाल सरकार और स्थानीय पुलिस के पक्षपात (SANDESHKHALI CASE CBI) पूर्ण रवैये को देखते हुए भाजपा सरकार ने भी कोर्ट के फैसले में अपनी सहमति दिखाई है। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने कहा कि, हाई कोर्ट के इस आदेश से ही ये साफ हो जाता है कि बंगाल सरकार पर किसी भी तरह का कोई भरोसा नहीं रह गया है। हाई कोर्ट का ये फैसला ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार प्रहार है।

यह भी पढ़े: Arvind Kejariwal On ED: केजरीवाल ने ईडी के समन को बताया अवैध, फिर भी जवाब देंगे, इस बार कोर्ट में पेश होंगे?

Tags :
Bengal governmentbengal policeBJP leader on SandeshkhaliBJP on SandeshkhaliCM Mamata Banerjeecustody of Shahjahan SheikhMamata Banerjee GovernmentMamata governmentMamataBanerjeePM Modi on SandeshkhaliSandeshkhaliSANDESHKHALI BJPSANDESHKHALI CASESANDESHKHALI CASE CBISANDESHKHALI CASE UPDATESandeshkhali controversySANDESHKHALI TMC ActionSANDESHKHALI WOMENShahjahan SheikhShahjahan Sheikh abscondingTMC Chief Mamata BanerjeeTMC leader Shahjahan SheikhWest Bengal SandeshkhaliWomen of Sandeshkhali

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article