नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सलमान खान के पिता को फिर मिली धमकी!, बुर्के में स्कूटी से आई महिला बोली-'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?''

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan)  के परिवार को एक बार फिर लॉरेंस बिश्ननोई गैंग ने डराने की कोशिश की है।
04:59 PM Sep 19, 2024 IST | Shiwani Singh

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan)  के परिवार को एक बार फिर लॉरेंस बिश्ननोई गैंग ने डराने की कोशिश की है। अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को गुरुवार को सुबह की सैर के दौरान एक नई धमकी मिली।

बुर्के में स्कूटी से आई महिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सलीम खान सलमान खान के साथ बांद्रा स्थित अपने घर के पास सुबह की सैर पर थे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति और बुर्का पहने एक महिला उनके पास आई और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें धमकी दी। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने उस व्यक्ति और बुर्का पहने महिला की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है।

पनवेल में भी रची गई थी मारने की साजिश

बता दें कि इससे पहले जून में पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस के पास मारने की साजिश को नाकाम किया था। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने एक कार रोकी और बिश्नोई गिरोह से जुड़े चार शूटरों को गिरफ्तार किया। शूटरों की पहचान धनंजय तपसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में की गई थी।

सलमान खान के घर के बाहर की गई थी कई राउंड फायर

वहीं अप्रैल में भी दो बाइक सवार व्यक्तियों ने मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर कई राउंड फायर की थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद भगोड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले के बारे में बात करते हुए नवी मुंबई सर्कल के डीसीपी विवेक पंसारे ने कहा कि चारों व्यक्तियों ने अभिनेता के पनवेल स्थित फार्महाउस और उनके बांद्रा स्थित घर की रेकी की थी। फिर अप्रैल में बाइक सवार दो हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं।

उन्होंने कहा, ''साजिश की योजना में करीब 20-25 लोग शामिल थे। ये चार व्यक्ति अप्रैल की शूटिंग से पहले पनवेल में अलग-अलग जगहों पर रह रहे थे। अजय कश्यप सबके साथ समन्वय कर रहा था। उसके पास हथियारों की जानकारी भी थी, जो कथित साजिश में इस्तेमाल होने थे। उन्होंने भागने की योजना पर भी चर्चा की थी।"

लॉरेंस बिश्नोई का सलमान के साथ क्या है विवाद?

गौर हो की सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच साल 1998 से विवाद चल रहा। विवाद की शुरूआत तब हुई जब सलमान खान का नाम 1998 में काले हिरण के शिकार में सामने आया। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक उनके समाज में काले हिरण को भगवान माना जाता है। बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करते हैं। यही वजह जब दबंग खान का नाम काले हिरण के शिकार में आया तो लॉरेंस बिश्नोई और उनका गैंग सलमान के पीछे पड़ गया। लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग समय समय पर सलमान खान से इस मामले पर माफी मागने की बात भी करते आया है। लॉरेंस गैंग का कहना है कि अगर सलमान खान माफी मांग ले तो वे उसे बख्श देंगे।

Tags :
Bollywood Actor Salman Khankala hiranlawrance bisnoisalim khanSalman Khan's father Salim Khan receives another threat from the Lawrence Bishnoi gangसलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article