नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सलमान खान के अलावा ये हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगे

NIA ने लॉरेंस से पूछताछ की जिसमें उसने कई खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी हिट लिस्ट में बॉलीवुड स्टार सलमान खान नंबर वन पर हैं। इसके अलावा, गैंगस्टर कौशल चौधरी, मनदीप धालीवाल, सगुनप्रीत सिंह और अमित डागर भी लॉरेंस के निशाने पर हैं।
06:04 PM Oct 14, 2024 IST | Shiwani Singh

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम हुई हत्या के बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है। बिश्नोई गैंग ने ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या की कथित जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद पुलिस की जांच की सुई गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की तरफ मुड़ गई है।

लॉरेंस भले ही साबरमती जेल में बंद हो, लेकिन उसके गैंग को विदेश में बैठे तीन लोग अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोडार चला रहे हैं। लॉरेंस गैंग के गुर्गे लगातार बड़ी घटनाओं को अंजम दे रहे हैं। चाहे हाल में हुई दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो या फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर हुई फाररिंग। इन सब वारदातों में बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है।

जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई मामलों को लेकर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की थी। पिछले दिनों हुई पूछताछ में लॉरेंस ने कई खुलासे किए। लॉरेंस के मुताबिक उनके गैंग का पहल टारगेट बॉलीवुड स्टार सलमान खान हैं। इसके अलाव गैगस्टर कौशल चौधरी, गैगस्टर मनदीप धालीवाल, सगुनप्रीत सिंह और अमित डागर भी उनके निशाने पर हैं।

1. सलनान खान

लॉरेश बिश्नोई ने NIA को खुलासा करते हुए बताया था कि काला हिरण विवाद को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उनकी हिट लिस्ट में नंबर वन पर हैं। दरअसल साल 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने जोधपुर में काला हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समाज काला हिरण को पूजता है।

लॉरेश बिश्नोई का कहना था कि सलमान खान ने काला हिरण का शिकार करके बहुत बड़ी गलती की है। उसने बताया कि सलमान पर हमला करने के लिए 2 बार रेकी करवाई गई थी। वहीं तीसरी बार सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई गई।

2. गैंगस्टर कौशल चौधरी

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी का भी नाम है। अभी फिलहाल गैंगस्टर कौशल चौधरी गुरुग्राम की जेल में बंद है। कौशल लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का जानी दुश्मन है। NIA की पूछताछ में लॉरेंस ने बताया था कि वह हर हाल में कौशल चौधरी को मारना चाहता है। कौशल चौधरी ने ही विक्की मिद्दुखे़ड़ा के हत्यारों को हथियार मुहैया करवाए थे।

3. गैंगस्टर मनदीप धालीवाल

सलमान खान और कौशल चौधरी को मारने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर मनदीप धालीवाल को खत्म करना चाहता है। उसकी हिट लिस्ट में धालीवाल तीसरे नंबर पर है। NIA की पूछताछ में लॉरेंस ने बताया था कि वह मनदीप धालीवाल को इसलिए मारना चाहता है क्योंकि विक्की मिद्दुखेडा के कातिलों को उसने ही शेल्टर दिया था। बता दें कि मनदीप धालीवाल बंबीहा गैंग के सरगना लक्की पटियाला का करीबी माना जाता है।

4. अमित डागर

लॉरेंस बिश्ननोई की हिट लिस्ट में एक नाम बंबीहा गैंग के हेड अमित डागर का भी है। लॉरेंस के मुताबिक विक्की मिद्दुखेडा की हत्या की साजिस अमित डागर ने ही रची थी। वह अमित को किसी भी कीमत पर मारना चाहता है। लॉरेंस ने NIA को पूछताछ में बताया था कि लक्की के कहने पर ही गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ का कत्ल किया गया था।

5.सगुनप्रीत सिंह

लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसके टारगेट पर पंजाबी गायब सिद्धू मूसावाला का मैनेजर सगुनप्रीत भी है। लॉरेंस ने NIA को बताया था कि सगुन ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटरों को पनाह दी थी। बता दें कि मिद्दुखेड़ा की मोहाली में 2021 में हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत क्यों हासिल नहीं कर पा रही मुंबई पुलिस?

Tags :
Amit Dagarand Sagunpreet SinghGangster Kaushal ChaudharyGangster Mandeep DhaliwalLawrence BishnoiLawrence Bishnoi top 5 targetsSalman Khanअमित डागरगैंगस्टर कौशल चौधरीगैंगस्टर मनदीप धालीवालगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईलॉरेंस बिश्नोई टॉप 5 टारगेटसगुनप्रीत सिंहसलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article