• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजा भैया के खिलाफ़ पत्नी ने दर्ज़ कराई FIR, जानिए शादी से लेकर तलाक तक की पूरी कहानी

विधायक राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह के तलाक विवाद ने तूल पकड़ा, घरेलू हिंसा और मानसिक शोषण के आरोपों के बीच जानिए पूरा मामला।
featured-img

Raja Bhaiya Divorce: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद (FIR On Raja Bhaiya) सुर्खियों में है। भानवी सिंह ने राजा भैया पर घरेलू हिंसा और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि राजा भैया ने भी पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर कर रखी है। यह विवाद कब शुरू हुआ और क्यों बढ़ता चला गया, आइए जानते हैं पूरी कहानी।

कब हुई थी राजा भैया और भानवी सिंह की शादी?

बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह की शादी साल 1995 में हुई थी। भानवी सिंह बस्ती राजघराने की राजकुमारी हैं और राजा कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। वहीं, दोनों के चार बच्चे हैं – दो बेटे (शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह) और दो बेटियां (राघवी कुमारी और बृजेश्वरी)।

क्यों आई तलाक की नौबत?

पिछले कुछ सालों से राजा भैया और भानवी सिंह के बीच रिश्ते खराब (Raja Bhaiya Divorce) चल रहे थे। भानवी सिंह ने राजा भैया पर घरेलू हिंसा, मानसिक शोषण और अवैध संबंधों का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में FIR दर्ज करवाई और राष्ट्रीय महिला आयोग से भी शिकायत की। भानवी सिंह का कहना है कि उन्होंने शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन राजा भैया और उनके परिवार का दुर्व्यवहार बंद नहीं हुआ।

वहीं, राजा भैया ने नवंबर 2022 में भानवी सिंह के खिलाफ तलाक की अर्जी (Raja Bhaiya Divorce) दायर की। उन्होंने पत्नी पर मानसिक क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया है।

राजा भैया के बेटों की राजनीति में दिलचस्पी

राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज और बृजराज प्रताप सिंह की राजनीति में दिलचस्पी है। दोनों ने ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की है और अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आते हैं। राजा भैया ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उनके बेटे भविष्य में राजनीति में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

सोने की तस्करी में गिरफ्तार रान्या राव ने किए बड़े खुलासे, कई रसूखदारों के नाम आए सामने

योगी की पुलिस का एक और एनकाउंटर...सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मास्टरमाइंड मथुरा में ढेर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज