नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gujarat में केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान पर हंगामा, क्षत्रिय समाज से ऐसे मांगी माफी...

Gujarat News: गुजरात में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। परषोत्तम रूपाला ने राजकोट में मिलन समारोह के दौरान कथित तौर पर क्षत्रिय समुदाय को लेकर विवादित बयान दे दिया...
10:10 AM Mar 30, 2024 IST | Prashant Dixit
BJP leader Parshottam Rupala in Gujarat

Gujarat News: गुजरात में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। परषोत्तम रूपाला ने राजकोट में मिलन समारोह के दौरान कथित तौर पर क्षत्रिय समुदाय को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इस बयान के बाद क्षत्रिय समुदाय (Gujarat) गुस्से में है। बीजेपी ने परषोत्तम रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर रखा है।

यह भी पढ़े: भारतीय नौसेना के सामने समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने, पाकिस्तानियों नागरिकों सहित ईरानी जहाज को बचाया

हाथ जोड़कर मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता परषोत्तम रूपाला ने शुक्रवार को राजपूत समाज व राजे-रजवाडों पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है। उन्होंने हाथ जोड़कर राजकोट जिले के गोंडल शहर में समुदाय के नेताओं की एक सभा में क्षत्रिय राजपूत समुदाय से माफी मांगी। वह बोले कि उनकी वजह से उनकी पार्टी को भी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस सभा का आयोजन क्षत्रिय नेता और पूर्व भाजपा विधायक जयराज सिंह जाडेजा ने किया था।

यह भी पढ़े: मुख्तार अंसारी कालीबाग कब्रिस्तान में हुआ सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ी भीड़

मानहानि की याचिका दायर

परषोत्तम रूपाला के बयान के खिलाफ कांग्रेस नेता और क्षत्रिय आदित्य सिंह गोहिल ने कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है। उनका कहा कि रूपाला ने क्षत्रिय समुदाय (Gujarat) का अपमान किया है। परषोत्तम रूपाला का पूरे प्रदेश में क्षत्रिय समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस विवाद को लेकर खत्म करने के लिए परषोत्तम रूपाला संत की शरण में भी जा सकते हैं। परषोत्तम रूपाला गधेथड गायत्री आश्रम में लाल बापू से मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े: भारत रत्न से सम्मानित हुई देश की 5 हस्तियां, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में समारोह

क्षत्रिय समाज पुतला जलाया

शुक्रवार 29 मार्च को सुरेंद्रनगर में क्षत्रिय समाज (Gujarat) के लोगों ने पुतला जलाकर विरोध किया। क्षत्रिय समाज ने कहा कि बीजेपी को राजकोट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदलना चाहिए। क्षत्रिय समाज ने बदलाव न करने पर उग्र विरोध की चेतावनी भी दी है। वहीं पुतला दहन मामले में क्षत्रिय समाज के 10 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला सुरेंद्रनगर की बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है।

Tags :
GujaratGujarat Parshottam RupalaKshatriya CommunityParshottam RupalaParshottam Rupala on Kshatriya CommunityParshottam Rupala Statementक्षत्रिय समुदायगुजरातगुजरात परषोत्तम रूपालापरषोत्तम रूपालापरषोत्तम रूपाला का क्षत्रिय समुदाय पर बयानपरषोत्तम रूपाला का बयान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article