Pahalgam Terrorist Attack: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का Pakistan पर बड़ा हमला
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना उरी और पुलवामा हमलों से भी ज्यादा निंदनीय है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम पहलगाम में...
04:12 PM Apr 23, 2025 IST
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना उरी और पुलवामा हमलों से भी ज्यादा निंदनीय है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम पहलगाम में कल जो कुछ हुआ उसकी कड़ी निंदा करते हैं और हमें उम्मीद है कि सरकार इन आतंकवादियों को दंडित करेगी। हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जो आतंकवादियों द्वारा मारे गए और जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं...यह घटना उरी और पुलवामा हमलों से भी ज्यादा निंदनीय है। इस बार आतंकवादियों ने नागरिकों को निशाना बनाया। यह एक नरसंहार है।''
.