नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर..फिर दिया ऐसा जख्म, जानकर रह जाएंगे आप हैरान

Muzaffarpur Crime News: सोशल मीडिया के जमाने में प्रेम-प्रसंग के कई मामले देखने को मिलते हैं। कई बार लड़का-लड़की घरवालों की सहमति के बिना चोरी-छिपे (Muzaffarpur Crime News) अपने प्यार को परवान चढ़ाते हैं। लेकिन परिवारजनों को जब प्यार का...
04:28 PM Oct 13, 2023 IST | surya soni

Muzaffarpur Crime News: सोशल मीडिया के जमाने में प्रेम-प्रसंग के कई मामले देखने को मिलते हैं। कई बार लड़का-लड़की घरवालों की सहमति के बिना चोरी-छिपे (Muzaffarpur Crime News) अपने प्यार को परवान चढ़ाते हैं। लेकिन परिवारजनों को जब प्यार का पता चलता हैं तो वो खौफनाक घटना को अंजाम देने से भी नहीं चुकते हैं। अब एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया हैं। यहां एक युवती के प्रेमी को उसके घरवालों ने बुलाकर उसके साथ मारपीट की और प्रेमी का गुप्तांग काट लिया। युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं।

प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर..

बता दें युवक-युवती के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग से युवती के घरवाले परेशान थे। उनकी मर्ज़ी के खिलाफ युवती ने युवक के साथ दोस्ती कर रखी थी। युवती के परिजनों ने युवक को सबक सिखाने के लिए पहले युवती से फ़ोन करवाकर युवक को घर बुलाया। और फिर मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा उन्होंने युवती के प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट डाला। फिलहाल युवक बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टर के अनुसार, युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

युवती ने पिता को हार्ट अटैक का बहाना बनाया:

बता दें युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि ''उसका बेटा और आरोपित की बेटी के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात से नाराज़ होकर युवती से कॉल करवा कर उसे घर बुलाया और कहा कि उसके पिता को हार्ट अटैक हुआ है। बता दें युवक जिम से सीधा लड़की के घर गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसका गुप्तांग काट दिया।

यह भी पढ़ें – Kanpur Crime News : गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर बॉय़फ्रेंड ने किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें क्या है पूरा मामला..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
BiharBihar Crime Newsbihar crime updatesBihar Newscrimecrime newscrime news in englishcrime news indiaindia crimekilling boylove affairmuzaffarpurprivate part cut

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article