• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आतंकी हमले की आशंका के बाद अलर्ट पर मुंबई, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Mumbai Terror Threat: मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों को मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है।
featured-img

Mumbai Terror Threat: मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों को मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है।

धार्मिक स्थलों-भीड़भाड़ वाले इलाके की बढ़ाई गई सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कई धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस कर्मियों को धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

शहर के मंदिरों को सतर्क रहने के निर्देश

शहर के डीसीपी को भी उनके संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर के मंदिरों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने के लिए कहा गया है, ताकि एहतियाती कदम उठाए जा सकें।

क्रॉफर्ड मार्केट क्षेत्र में पुलिस का मॉक ड्रिल

शुक्रवार को पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्रॉफर्ड मार्केट क्षेत्र में एक मॉक ड्रिल भी की, जहां दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थित हैं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि यह त्योहारों के मौसम से पहले एक सुरक्षा अभ्यास था।

नवंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि इसी महीने मुंबई में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी त्योहार खत्म हुआ है। अब यहां दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली की रौनक है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव भी नवंबर में हो में होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः कुलगाम के देवसर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज