नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Saurabh Rajput Murder: हीरोइन बनने की ख्वाहिश, पति की जान पर पड़ गई भारी! मेरठ केस में हुए बड़े खुलासे

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हीरोइन बनने का सपना देख रही मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर रची खतरनाक साजिश।
02:08 PM Mar 21, 2025 IST | Rohit Agrawal

Saurabh Rajput Murder: मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड (Meerut Case) हर दिन नए रहस्यों से पर्दा उठा रहा है। लंदन से अपनी पत्नी मुस्कान के लिए प्यार और पैसे लेकर लौटे सौरभ, एक ऐसी साजिश का शिकार बन गया, जिसने न सिर्फ उसकी जिंदगी छीन ली बल्कि एक परिवार की उम्मीदों को भी चकनाचूर कर दिया। मुस्कान कभी बॉलीवुड की चकाचौंध में हीरोइन बनने के सपने देखती थी, अब अपने पति की हत्या की आरोपी बन गई है। उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उठाए गए कदम ने सबको हिलाकर रख दिया है। पैसे, नशे और तंत्र-मंत्र की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस अब हर कोण से इस केस की परतें खोल रही है।

मुस्कान की ख्वाहिशों से टूटा रिश्ता

सौरभ का भाई बबलू इस दर्दनाक कहानी का एक अहम गवाह है। उसने बताया कि मुस्कान का सपना था बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर चमकना। इसी ख्वाहिश ने उसे एक बार घर छोड़ने पर मजबूर किया था। बबलू के मुताबिक, सौरभ और मुस्कान के बीच पहले भी तनातनी होती थी। 2021 में तो सौरभ ने तलाक तक फाइल कर दिया था, लेकिन परिवार के समझाने पर मामला ठंडा पड़ गया। बबलू का दावा है कि सौरभ लंदन से अपने पासपोर्ट रिन्यू कराने और मुस्कान के साथ वक्त बिताने आया था। उसके पास लाखों रुपये थे, जो उसने मुस्कान और उसके परिवार को दिए। लेकिन मुस्कान की नजर शायद साहिल और उसकी नई जिंदगी पर थी।

सौरभ की दौलत का ससुराल से कनेक्शन

कहानी में पैसा भी एक बड़ा किरदार निभा रहा है। बबलू का आरोप है कि सौरभ ने जो कमाई लंदन से लाई थी, उससे मुस्कान के माता-पिता ने घर समेत लग्जरी सामान खरीदा। उसने कहा, “मुस्कान के घर में तो खाने-पीने के लाले पड़े थे, लेकिन सौरभ के पैसों ने उनकी जिंदगी बदल दी।” मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने भी पुष्टि की कि सौरभ छह लाख रुपये लेकर आया था, जिसमें से एक लाख मुस्कान के खाते में और कुछ उसकी मां के खाते में डाले गए। क्या ये पैसे हत्या की वजह बने? पुलिस इसकी गहराई में जा रही है।

नशे की लत से लेकर तंत्र-मंत्र का खेल

मुस्कान और साहिल का रिश्ता 2019 से चल रहा था और सौरभ को भी इसकी भनक थी। लेकिन मामला सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं था। पुलिस को शक है कि नशे की लत और तंत्र-मंत्र ने इस हत्या को और भयावह बनाया। साहिल के कमरे से मिले अजीब चित्र और तांत्रिक प्रतीक इस ओर इशारा करते हैं। 3 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली गोली मिलाई, फिर साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को तीन टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिया गया। इसके बाद दोनों हिमाचल की सैर पर निकल गए, मानो कुछ हुआ ही न हो।

पुलिस की जांच के बीच सवालों का जाल

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। जांच अब पैसा, नशा, तंत्र-मंत्र और मुस्कान की हीरोइन बनने की चाहत जैसे हर पहलू को खंगाल रही है। सौरभ की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी जबकि मुस्कान का कहना है कि उसका पति से रोज झगड़ा होता था। फिर भी, सौरभ के पैसे उसके ससुराल तक पहुंचे। क्या ये सब हत्या का मकसद था? पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बैंक रिकॉर्ड्स के जरिए सच का पता लगाने में जुटी है। इस बीच, सौरभ का परिवार मुस्कान के माता-पिता पर भी सवाल उठा रहा है—क्या वे भी इस साजिश का हिस्सा थे?

यह भी पढ़ें:

हनीट्रैप का जाल: कौन है नेहा शर्मा? जिसके चंगुल में फंसे 4 भारतीय अफसर!

Badar Khan Suri: जामिया से PHD होल्डर बदर खान के हमास से कैसे जुड़ गए तार?

Tags :
black magicBollywood Dreamscrime newsDrug AddictionLove and BetrayalMeerut murder caseMuskanSaurabh Rajput

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article