Delhi सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास, सांसद विधायक-मंत्री होंगे शामिल
Delhi: दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देश से लेकर विदेश तक आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है। आप के आह्वान पर रविवार सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास शुरू होगा। इसकी शुरुआत जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से होगी। इसमें आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी आदि शामिल होगें।
जंतर मंतर पर 10 बजे से अनशन
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज जंतर मंतर पर जमा होंगे। जहां सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास कार्यक्रम शुरू होगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले सिविल सोसायटी के लोग भी जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा देश-विदेश में केजरीवाल के समर्थक पार्टी के सामूहिक उपवास में हिस्सा लेंगे।
देश-विदेश विरोध और उपवास
उन्होंने आगे कहा, लोग अपने घरों पर उपवास रख करके भी समर्थन कर सकते है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला और ब्लॉक मुख्यालय समेत गांवों और कस्बों में लोग सामूहिक उपवास करेंगे। उन्होंने बताया भारत के अलावा अमेरिका का न्यूयॉर्क, बॉस्टन, लॉस एंजिल्स, वॉशिंगटन, कनाडा के टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया के मेलब्रन, लंदन आदि जगहों पर लोग केजरीवाल के समर्थन में सामूहिक उपवास करेंगे।
भगत सिंह के गांव में अनशन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को शहीद भगत सिंह नगर जिले के खटकर कलां (शहीद भगत सिंह का गांव) में अनशन करेंगे। उन्होंने पंजाब के लोगों से भी अनशन में शामिल होने की अपील की है। बता दे कि अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस भारी भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी कर रही है। इसलिए विरोध स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।