नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Manipur Violence Update: मणिपुर में देर रात CRPF बटालियन पर घात लगाकर हमला, दो जवान शहीद

Manipur Violence Update: मणिपुर में हिंसा का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब कुकी उग्रवादियों ने शुक्रवार की आधी रात में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमला कर दिया है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस...
09:00 AM Apr 27, 2024 IST | Prashant Dixit

Manipur Violence Update: मणिपुर में हिंसा का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब कुकी उग्रवादियों ने शुक्रवार की आधी रात में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमला कर दिया है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये हमला आधी रात को शुरू हुआ और रात के 2:15 बजे तक जारी रहा था।

मणिपुर में जवानों पर हमला

पुलिस की ओर से बताया गया दोनों शहीद जवान मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128 वीं बटालियन के थे। यह पहली बार नहीं है। जब इस तरह से जवानों पर हमला किया गया है। इससे पहले भी कई बार हिंसा के बाद से मणिपुर में जवानों पर हमला किया जा चुका है। एक साल से बराबर मणिपुर से हिंसा की खबरें आती रही हैं।

यह भी पढ़े: देश में दूसरे चरण का मतदान पूरा, मतदान का आंकड़ा आया सामने…

मणिपुर में हिंसा का दौर जारी

इससे पहले उग्रवादियों ने 3 कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में एक दूसरे पर फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में कुकी समुदाय के 2 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद थौबल के हेइरोक और तेंगनौपाल के बीच 2 दिनों तक क्रॉस फायरिंग हुई थी। इसके बाद इंफाल (Manipur Violence Update) के पूर्वी जिले के मोइरंगपुरेल में फिर से हिंसा की आग भड़क उठी थी।

यह भी पढ़े: प्रियदर्शनी सिंधिया के वायरल वीडियो पर बवाल, महिलाओं पर भड़कती दिखीं प्रियदर्शिनी...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बाहरी मणिपुर में अधिक मतदान और हिंसा की न्यूनतम घटनाओं पर कहा लगभग एक घंटे पहले हमें मिली आखिरी रिपोर्ट तक, मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के बीच था, अभी कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। वहीं पहले चरण के दौरान छत्तीसगढ़ में विस्फोट में सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट घायल हो गया था।

Tags :
CRPF attacked in ManipurCRPF battalion attackedKuki MilitantsManipur ViolenceManipur Violence UpdateTwo soldiers martyred in Manipurकुकी उग्रवादीमणिपुर में दो जवान शहीदमणिपुर में सीआरपीएफ पर हमलामणिपुर हिंसामणिपुर हिंसा अपडेटसीआरपीएफ बटालियन पर हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article