नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Maharashtra: बीफ के शक में बुजुर्ग को मारे थप्पड, दी गालियां, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र से एक हैरान करन देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चलती ट्रेन में सह-यात्रियों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के...
08:14 PM Aug 31, 2024 IST | Shiwani Singh

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र से एक हैरान करन देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चलती ट्रेन में सह-यात्रियों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के साथ यात्रा कर रहे लोगों को शक था कि बुजुर्ग व्यक्ति अपने साथ बीफ ले जा रहे थे। ट्रेन में मौजूद दर्जनों लोग इस भयावह घटना को होते देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उस व्यक्ति की मदद नहीं की। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

बुजुर्ग को अपशब्द कहे और थप्पड मारे

विचलित कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन में साथ बैठे कुछ लोग बुजुर्ग को अपशब्द कह रहे हैं और थप्पड मार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे बुजूर्ग का नाम शरफ अमुन्यार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग बुजूर्ग व्यक्ति से उसके पास पड़े दो प्लास्टिक डब्बे के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, 'तुम क्या ले जा रहे हो? कहां जा रहे हो? कहां के रहने वाले हो? तुम्हें वहां बकरियां नहीं मिलतीं? कितने लोग इसे खाने वाले हैं?'

बेटी के ससुराल जा रहा था बुजुर्ग

वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति डरे सहमे हुए दिख रहे है। बार-बार पूछताछ पर बुजुर्ग व्यक्ति ने कमजोर स्वर में जवाब दिया कि वह अपनी बेटी के परिवार के लिए मांस ले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मुन्यार जलगांव जिले के निवासी हैं। वे धुले एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे और अपनी बेटी के घर मालेगांव जा रहे थे।

बातचीत का वीडियो बनाया जा रहा था

वीडियो में देखा जा सकता है ट्रेन में मौजूद लोगों को जब बुजुर्ग के जवाब से संतुष्टि नहीं हुई तो उन लोगों ने फिर से मांस .के बारे में और सवाल जवाब पूछे। इस दौरान वे बातचीत को फोन में रिकॉर्ड भी कर रहे थे। बार-बार पूछे जाने पर पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि इसमें भैंस का मांस है। जिस पर दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'हमें यह जांच के बाद ही पता चलेगा की इसमें क्या है। दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'यह सावन का महीना है। यह हमारा त्योहार है और तुम ऐसा कर रहे हो।'

रेलवे ने क्या कहा...

रेलवे ने इस घटना की पुष्टि की है और मामले के संबंध में FIR दर्ज कर लिया है। रेलवे पुलिस उन यात्रियों की तलाश कर रही है जिन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को पीटा था। वीडियो वायरल होने के बाद GRP ने उस बुजुर्ग व्यक्ति से संपर्क किया। बुजुर्ग शुरुआत में शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की है जो धुले के निवासी हैं। एक पुलिस टीम को धुले भेजा गया है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

NCP नेता ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं इस घटना की शरद पवार के एनसीपी गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने आलोचना की है। उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'कुछ युवकों ने बुजुर्ग व्यक्ति को सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि उन्हें शक था कि वह बीफ ले जा रहे थे। यह महाराष्ट्र नहीं है। यह हमारी संस्कृति नहीं है। यह कहां रुकेगा?'

'महाराष्ट्र में 80 प्रतिशत लोग मांसाहारी'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में 80 प्रतिशत लोग मांसाहारी हैं। यही हमारा महाराष्ट्र है। तटीय क्षेत्र में 95 प्रतिशत लोग मांसाहारी हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हम जैनों का भी सम्मान करते हैं। लेकिन संदेह के आधार पर लोगों को पीटने की नफरत क्या है? वे अब तक भाग भी गए होंगे। कैसे उन्हें अपने पिता की उम्र के व्यक्ति को पीटने में शर्म नहीं आई?'

बता दें कि महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम 1976 के तहत गाय, बैल और सांड के वध पर प्रतिबंध है। लेकिन भैंसें इस प्रतिबंध के अंतर्गत नहीं आती।

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के 'चाइनीज वर्जन ऑफ योगी' वाले बयान पर, ये क्या बोल गए असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

Tags :
Beefelderly man slapped and abusedmaharashtra beef Videomaharashtra train viral videoMaharashtra Viral Videotrain elderly man slapped and abusedमहाराष्ट्र ट्रेन बीफ वीडीयोमहाराष्ट्र बीफ वीडियोमहाराष्ट्रा वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article