नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दाऊद के रास्ते पर लॉरेंस, 6 देशों तक फैला जुर्म का साम्राज्य, पढ़ें बिश्नोई गैंग का पूरा चिट्ठा

मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। NIA ने बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की है जिसमें उन्हें 90 के दशक के दाऊद इब्राहिम से तुलना की गई है। बिश्नोई गैंग का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है और उनकी गतिविधियों में ड्रग्स, टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन शामिल हैं
01:25 PM Oct 13, 2024 IST | Vibhav Shukla
लॉरेंस बिश्नोई

मुंबई के बांद्रा में शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में शामिल तीन शूटरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर जा रहा है, और मुंबई पुलिस ने भी इसे सही ठहराया है। जानकारी के मुताबिक, बाबा की हत्या करने वाले शूटर बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi Crime Story ) और गोल्डी बराड़ की गैंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। NIA ने इनके खिलाफ एक चार्जशीट पेश की है, जिसमें बिश्नोई गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम से की गई है। चार्जशीट में बताया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग तेजी से फैल रहा है, ठीक वैसे ही जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने अपना नेटवर्क बनाया था।

ये भी पढ़ें- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, सीने और पेट में लगी थी गोलियां

दाऊद इब्राहिम ने ड्रग्स, टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया और D कंपनी बनाई। उसी तरह, बिश्नोई गैंग ने छोटे अपराधों से शुरुआत की और अब नॉर्थ इंडिया में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

दाऊद इब्राहिम की नकल कर रहा बिश्नोई 

NIA की चार्जशीट में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi history)  ने अपना नेटवर्क उसी तरह बनाया है जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने किया था। दाऊद ने ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया। इसी तरह, बिश्नोई गैंग ने भी छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत की और अब वह उत्तर भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति बना चुका है।

NIA ने खुलासा किया है कि बिश्नोई गैंग में 700 से अधिक शूटर शामिल हैं, जिनमें से 300 पंजाब से जुड़े हैं। इस गैंग का संचालन कनाडा में वांटेड सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ कर रहा है। NIA का कहना है कि इस गैंग ने 2020-21 तक करोड़ों रुपये एक्सटॉर्शन के माध्यम से कमाए और इस पैसे को हवाला के जरिए विदेश भेजा गया।

NIA के अनुसार,  गैंग ने हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के स्थानीय गैंग्स के साथ गठजोड़ किया है, जिससे उसकी ताकत और बढ़ गई है। इसके अलावा, गैंग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके युवाओं को भर्ती करने के लिए आकर्षक प्रस्ताव दे रहा है, जैसे कि कनाडा या अन्य देशों में शिफ्ट करने का लालच।

गैंग के पास हथियार विभिन्न स्थानों से आते हैं, जैसे मध्यप्रदेश का मालवा, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, और बिहार के मुंगेर और खगड़िया। इसके अलावा, पाकिस्तान बॉर्डर से लगे पंजाब के जिलों से भी हथियारों की सप्लाई होती है। गैंग के पास विदेशी देशों, जैसे कि पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, कनाडा और नेपाल से भी हथियार पहुंचते हैं।

भारत के 11 राज्यों और 6 देशों तक फैल चुका है बिश्नोई का साम्राज्य

लॉरेंस बिश्नोई का जुर्म का साम्राज्य अब भारत के 11 राज्यों और 6 देशों तक फैल चुका है। एनआईए के मुताबिक, पहले बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था, लेकिन उसने अपने करीबी साथी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की गैंगों से गठजोड़ कर बड़ा गैंग बना लिया है। अब बिश्नोई गैंग पूरे उत्तर भारत में, जैसे कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड में सक्रिय है।

ये भी पढ़ें- सलमान का 'जानी दुश्मन' तो नहीं बाबा सिद्दीकी का हत्यारा? लॉरेंस बिश्नोई से जेल में होगी पूछताछ

नौजवानों को गैंग में शामिल करने के लिए उन्हें कनाडा या किसी अन्य पसंदीदा देश में शिफ्ट करने का लालच दिया जाता है। एनआईए के अनुसार, पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, बिश्नोई गैंग के शूटरों का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए करता है। हाल ही में, UAPA के तहत NIA ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 16 अन्य गैंगस्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य 16 गैंगस्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

हाल ही में, NIA ने UAPA (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) के तहत लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य 16 गैंगस्टर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह कार्रवाई बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत देती है और उम्मीद की जा रही है कि इससे गैंग के खिलाफ और भी कार्रवाई की जाएगी।

NIA की चार्जशीट में किए गए खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि बिश्नोई और उसके गैंग का नेटवर्क एक गंभीर सुरक्षा खतरा बनता जा रहा है। उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी ताकि इस गैंग के प्रभाव को खत्म किया जा सके।

Tags :
crimegangsterGangster Lawrence Bishnoi Crime Storygangster lawrence bishnoi historygangster lawrence bishnoi ki kahaniindiainternational crimekhalistaniLawrence BishnoiNIAtarget killingYouthअंतरराष्ट्रीय अपराअपराधखालिस्तानीगैंगस्टरटारगेट किलिंगदाऊद इब्राहिमबिश्नोई गैंगभारतयुवालॉरेंस बिश्नोई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article