नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

17 वर्षीय कुणाल की हत्या में 'लेडी डॉन' जिकरा का हाथ! सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो हुआ वायरल

मृतक कुणाल के पिता राजबीर ऑटो चलाते हैं। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि 'जिकरा' नाम की एक लड़की, जो खुद को इलाके में 'लेडी डॉन' कहती है, पहले उनके बेटे को धमका चुकी थी।
03:33 PM Apr 18, 2025 IST | Sunil Sharma

दिल्ली का सीलमपुर इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह है 17 साल के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या और इस हत्याकांड में 'लेडी डॉन' जिकरा का नाम सामने आया है। सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराती एक युवती की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं, और दावा किया जा रहा है कि यही जिकरा है – वही लड़की जो कुणाल की मौत के मामले में संदिग्ध बनी हुई है।

रात के सन्नाटे में हुई हत्या, मोहल्ले में मातम

गुरुवार देर रात जब अधिकांश लोग आराम कर रहे थे, तब 17 साल का कुणाल दूध लेने निकला था। लेकिन वापसी उसकी कभी नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के चार से पांच लड़कों ने रास्ता रोककर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इतनी बेरहमी से हमला हुआ कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम गईं।

पिता ने लगाया आरोप, पहले से धमकियां दे रही थी जिकरा

मृतक कुणाल के पिता राजबीर ऑटो चलाते हैं। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि 'जिकरा' नाम की एक लड़की, जो खुद को इलाके में 'लेडी डॉन' कहती है, पहले उनके बेटे को धमका चुकी थी। उन्होंने बताया कि जिकरा का इलाके में काफी डर है और वह सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालकर अपना दबदबा दिखाती रहती है।

कौन है जिकरा? गैंगस्टर से नाता, सोशल मीडिया पर सक्रिय

सूत्रों के मुताबिक, जिकरा पहले कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के साथ रहती थी। जोया को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब जोया के जेल में होने के बाद जिकरा अपने गैंग को खड़ा करने की कोशिश में थी। उसके साथ कुछ लड़के देखे जाते थे और उन्हीं में से कुछ के नाम कुणाल की हत्या में सामने आ रहे हैं।

इलाके में तनाव, हिंदू पलायन के लगे पोस्टर

इस खौफनाक वारदात के बाद सीलमपुर का माहौल गरमा गया है। इलाके के कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं – "यह मकान बिकाऊ है योगी जी", "हिंदू पलायन" और "मदद करो योगी जी" जैसे संदेशों से पूरा मोहल्ला भर गया है। लोग डर में जी रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

राजनीति भी गरमाई, नेताओं के आए बयान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया – "मुर्शिदाबाद की घटनाओं पर भाषण देने वाले नेता दिल्ली में खामोश क्यों हैं?"

पुलिस ने कहा, जिकरा से हुई पूछताछ, सीधी भूमिका नहीं

फिलहाल, पुलिस का कहना है कि उन्होंने जिकरा से पूछताछ जरूर की है लेकिन अभी तक उसके खिलाफ हत्या में सीधा सबूत नहीं मिला है। हालांकि, आर्म्स एक्ट समेत कुछ अन्य मामलों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। वो जिस किराए के मकान में रहती थी, अब उस पर ताला लगा हुआ है। पुलिस का कहना है कि असली वजह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी। कुणाल के परिवार का दावा है कि यह हत्या जातिगत आधार पर की गई है, जबकि पुलिस जांच में अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें:

Delhi Murder Case: पति में थी ‘कमजोरी’ तो समलैंगिक पार्टनर के साथ मिल पत्नी की कर दी हत्या

Auraiya Murder Case: औरेया में मेरठ जैसा हत्याकांड, शादी के 14 दिन बाद बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

प. बंगाल हिंसा: राज्यपाल ने बेघर हुए पीड़ितों से मुलाकात की, लोगों को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

Tags :
17-year-old Kunal stabbedDELHI CRIME NEWSDelhi Lady Don ZikraHindu families fleeing DelhiSeelampur Murder CaseSeelampur tension newsZikra gangster connectionZikra viral video pistolकुणाल मर्डर केस अपडेटजिकरा वायरल वीडियोदिल्ली सीलमपुर हत्याहिंदू पलायन सीलमपुर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article