नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

RG Kar Corruption Case: CBI के बाद अब ED की एंट्री, संदीप घोष के घर समेत 6 जगहों पर ईडी की छापेमारी

Saneep Ghosh House ED Raids: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। इस केस में CBI के बाद अब ED की भी एंट्री हो गई है। संदीप घोष...
09:48 AM Sep 06, 2024 IST | Shiwani Singh

Saneep Ghosh House ED Raids: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। इस केस में CBI के बाद अब ED की भी एंट्री हो गई है। संदीप घोष के ठीकानों पर ED की टीम पहूंची है । बता दें कि आर. जी. कर अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले में संदीप घोष सीबीआई की हिरासत में है।

सुबह-सुबह पहूंची ED की टीम

शुक्रवार सुबह ईडी संदीप घोष के बेलियाघाटा आवास पर छापेमारी के लिए तैयार थी। ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद हैं। सुरक्षा कर्मियों ने घर को घेर लिया है, और सुबह 6:25 बजे से ईडी के अधिकारी घर के बाहर तैनात हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला है ताकि उन्हें अंदर जाने दिया जा सके।

6 जगहों पर ED की छापेमारी

घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं। संदीप घोष का घर उन छह स्थानों में से एक है, जहां ईडी छापेमारी कर रही है। साथ ही, ईडी अधिकारी हावड़ा के सांकराइल स्थित मेडिकल सप्लाई विक्रेता बिप्लब सिंहा के आवास पर भी तलाशी अभियान चला रहे हैं। संदीप घोष और बिप्लब सिंहा को पहले सीबीआई ने आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा, बिप्लब सिंहा के करीबी सहयोगी कौशिक कोले के घर पर भी छापा मारा जा रहा है, जो सिंहा के घर से थोड़ी दूरी पर रहते हैं। बिप्लब सिंहा पर अस्पताल की निविदा प्रक्रिया में घोटाले और रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई के अनुसार, विक्रेता बिप्लब सिंहा, सुमन हाजरा और संदीप घोष, आर. जी. कर अस्पताल में भ्रष्टाचार घोटाले के मुख्य किरदार थे।

सूत्रों के मुताबिक, आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के घर की भी तलाशी ली जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ईडी भी अब सीबीआई के साथ मिलकर कथित भ्रष्टाचार की जांच में शामिल हो गई है।

कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI को दिए जांच के आदेश

आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उप अधीक्षक अख्तर अली की याचिका पर कोलकाता हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी। बता दें कि याचिका करता अख्तर अली ने ईडी से जांच कराने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने महसूस किया कि चूंकि सीबीआई पहले ही आर. जी. कर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की जांच कर रही थी, इसलिए उसे ही यह मामला देखना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः  Kolkata Rape Murder Case: रेप पीड़िता की चाची का बड़ा खुलासा! कहा- 'बेटी का शव जब घर आया, तब पुलिस पैसे की...'

Tags :
CBIEDformer principal sandip ghoshKolkata doctor rape murderKolkata rape casekolkata rape murder casekolkata sandeep ghosh house ed raidsprincipal Sandip GhoshRG Kar Hospital corruption cassesandip ghoshsandip ghosh house ed raidआरजी कर मेडिकल कॉलेजईडीईडी रेडकोलकाता रेप केसकोलकाला डॉक्टर रेप मर्डर केसभ्रष्टाचारसंदीप घोषसीबीआई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article