नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

केरल: कासरगोड के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर

केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार की रात उत्सव के दौरान आतिशबाजी में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान 150 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10:11 AM Oct 29, 2024 IST | Shiwani Singh

Kerala Explosion News: केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार की रात उत्सव के दौरान आतिशबाजी में धमाका हो गया। इस दौरान 150 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना सोमवार की रात 12.30 के करीब हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के कई अस्पतालों में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को संदेह है कि यह हादसा मंदिर के पास स्थित एक पटाखा भंडारण फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुआ।

हादसे की खबर सामने आने के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित कई वरिष्ठ जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।प्रशासन आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के लिए 1500 से अधिक लोग जुटे थे। उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही  थी। तभी आतिशबाजी की चिंगारी पास में मौजूद पटाखों के गोदाम तक जा पहुंची, जिसमें आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में 25 हजार रुपए के छोटे पटाखे रखे थे।

CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से बात की है। राजगोपाल ने कहा कि मैं घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मंदिर में छोड़े गए पटाखे छोटे थे, लेकिन इन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे।

ये भी पढ़ेंः

तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र

'एक बार उससे मिलवा दो...'जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!

'पापा की हत्या के बाद हर रात वो...' सलमान को लेकर जीशान सिद्दीकी का बड़ा खुलासा

Tags :
Anjootambalam Veerarkavu Temple ExplosionKerala Anjootambalam Veerarkavu Temple ExplosionKerala Explosionkerala explosion newsअंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में धमाकाकेरल के कासरगोड में धमाकाकेरला धमाका न्यूजकेरला ब्लास्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article