नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IT RAID KANPUR: प्रिया स्कूटर से लेकर लग्जरी कारों तक, सबके पास एक ही नंबर... 4018, करोड़ों का कैश हुआ बरामद...

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। IT RAID KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक तंबाकू कारोबारी के घर पर आयकर (IT RAID KANPUR) की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। आपको बता दें कि दिल्ली में बंसीधर टोबैको कंपनी के मालिक केके मिश्रा...
09:23 PM Mar 03, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। IT RAID KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक तंबाकू कारोबारी के घर पर आयकर (IT RAID KANPUR) की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। आपको बता दें कि दिल्ली में बंसीधर टोबैको कंपनी के मालिक केके मिश्रा के बंगले में मिली करोड़ों की गाड़ियों को देखकर अधिकारी हैरान रह गए, लेकिन इन गाड़ियों के साथ आयकर विभाग के अधिकारियों को एक प्रिया स्कूटर भी मिला, जो कई साल पुराना है। पुराना, लेकिन अच्छी स्थिति में। सजाया और रखरखाव किया गया। जब तंबाकू कारोबारी की 16 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस और अन्य लग्जरी गाड़ियों की तस्वीरें वायरल हुईं तो सबका ध्यान गाड़ियों पर लिखे नंबरों पर गया। सभी गाड़ियों का नंबर 4018 था और पास में खड़े स्कूटर का भी नंबर 4018 था।

तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा ने संघर्ष के दिनों में खरीदा था स्कूटर

सूत्रों के मुताबिक, प्रिया का यह स्कूटर तब का है जब तंबाकू कारोबारी (IT RAID KANPUR) केके मिश्रा का कारोबार शुरुआती दौर में था। जब केके मिश्रा अपने संघर्ष के दौर में थे, तब यह बजाज प्रिया स्कूटर उनके पहले दोपहिया वाहन के रूप में खरीदा गया था। जब से यह स्कूटर केके मिश्रा के घर आया, ऐसा लगा मानो समय बदल गया हो। बिजनेस चल निकला और देखते ही देखते केके मिश्रा ने अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया।

इस स्कूटर के बारे में बिजनेसमैन के परिवार ने बताया

परिवार के मुताबिक ये स्कूटर उनके (IT RAID KANPUR) लिए बेहद लकी है। इसीलिए करोड़ों रुपए की गाड़ियों से ज्यादा स्कूटर की बचत हुई है। इतना ही नहीं समय-समय पर इसका रखरखाव भी किया जाता है। इसकी पॉलिश और सिल्वर कोटिंग भी दोबारा की गई है, जिससे स्कूटर को बिल्कुल नया लुक मिल रहा है।

आयकर विभाग को खाते में हेराफेरी का संदेह

आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने दिल्ली और कानपुर में तंबाकू कारोबारियों (Tobacco Tycoon) के घरों पर एक साथ छापेमारी की है। इस बीच 60 करोड़ रुपये की एक आलीशान कार (IT RAID KANPUR) बरामद हुई है। 4.5 करोड़ कैश बरामद हुआ है। आयकर (आईटी) विभाग को तंबाकू कंपनी पर संदेह था कि उसके खातों में हेरफेर किया जा रहा है, इसलिए छापेमारी की गई। कंपनी का टर्नओवर रु. 20-25 करोड़, जबकि वास्तविक लेनदेन रु. 150 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

यह भी पढ़े: PAWAN SINGH BJP: एक बड़ा सवाल, पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से क्यों किया इनकार?

Tags :
4018 NUMBER PLATEcrimeFERRARIINCOE TAXindiaIT RaidIT RAIDS ON TOBACCO TYCOONKanpurnationalPORSCHEPRIYA SCOOTERROLLS ROYCETOBACCO COMPANYuttar pradesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article