नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Israel Iran War: इस्राइल ने की ईरान पर जवाबी कार्रवाई, दागी मिसाइलें, रिपोर्ट में एयरपोर्ट पर धमाके का दावा

Israel Iran War: नई दिल्ली। इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के खिलाफ जवाबी हमला करते हुए मिसाइलें दागीं हैं। ईरान की मीडिया के मुताबिक इस्फहान शहर में विस्फोट हुआ है। बता दे कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान...
10:49 AM Apr 19, 2024 IST | Prashant Dixit

Israel Iran War: नई दिल्ली। इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के खिलाफ जवाबी हमला करते हुए मिसाइलें दागीं हैं। ईरान की मीडिया के मुताबिक इस्फहान शहर में विस्फोट हुआ है। बता दे कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान प्रांत में ही स्थित हैं। जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी शामिल है। ईरान की तरफ से इजरायल पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद से इजरायल (Israel Iran War) की ओर से जवाबी कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थीं।

ईरान हमले पर कितना सीरियस

अमेरिक के अधिकारियों के अनुसार इजराइल ने ईरान पर हमला किया है। जबकि ईरान ने कहा उसने किसी इजराइली मिसाइलों को अपनी तरफ नहीं आने दिया है। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर आई कि अभी तक के हालात बता रहे हैं। इजराइल ने एक छोटा सा टेस्ट लिया है कि ईरान कितना सीरियस है। ईरान पहले से कहता आ रहा है कि अगर इजराइल ने छुआ भी तो हमला करेंगे।

यह भी पढ़े: ईवीएम में कैद हो रही गडकरी, नकुल, जितिन, मसूद समेत इन दिग्गजों की किस्मत

मिसाइलें-ड्रोन्स हवा में मार गिराई

इजराइल ने तीन ड्रोन से इस्फहान पर हमला किया और रिएक्शन के इंतजार में है। यह इजराइल की स्ट्रैटेजी हो सकती है। ईरान जवाबी कार्रवाई करता है। तो इजराइल व अमेरिका को अटैक का मौका मिलेगा। बता दे ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था। हालांकि मिसाइलें और ड्रोन्स इजराइल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाईं थी। ईरान के दमिश्क दूतावास पर हमला हुआ था।

यह भी पढ़े: गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से किया नामांकन, सीएम भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मामला

इस हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत सात लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद ईरान ने हमले का आरोप इस्राइल पर लगाया था। इसी हमले के जवाब में ईरान ने इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी। कि अगर इस्राइल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे। ईरान और इस्राइल तनाव का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी उठा था।

Tags :
IranIsraelIsrael IranIsrael Iran WarIsrael Iran War StarteIsrael vs Iranइज़राइलइज़राइल ईरान युद्धइज़राइल ईरान युद्ध प्रारंभइज़राइल बनाम ईरानईरानईरान इज़राइल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article