नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mahendragarh Bus Accident: तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, खिड़कियों से बाहर जा गिरे थे बच्चें, हादसे की इनसाइड स्टोरी

Mahendragarh Bus Accident: महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसा हुआ था। उन्हानी गांव में गुरुवार शाम को स्कूल बस पलट गई थी। जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपित ड्राइवर धर्मेंद्र...
04:33 PM Apr 12, 2024 IST | Prashant Dixit
Mahendragarh Bus Accident

Mahendragarh Bus Accident: महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसा हुआ था। उन्हानी गांव में गुरुवार शाम को स्कूल बस पलट गई थी। जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपित ड्राइवर धर्मेंद्र हादसे से पहले बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था, जिसके चलते बस से नियंत्रण खो बैठा और सीधा जाकर पेड़ में टक्कर मार दी थी। जिस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

ड्राइवर से धीरे चलाने का अनुरोध

इस हादसे के बाद पुलिस ने बताया मेडिकल परीक्षण में पता चला कि बस चला रहा बस ड्राइवर शराब के नशे में थे। उसे घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति और स्कूल के मालिक होशियार सिंह को गिरफ्तार किया है। उस स्कूल के 12वीं कक्षा के एक छात्र की एफआईआर के अनुसार बस में बैठे हुए बच्चों ने कई बार ड्राइवर से धीरे चलाने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने अनुरोध अनसुना कर दिया।

यह भी पढ़े: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला में एनआईए ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोलकाता में छिपा...

खिड़कियों से बाहर जा गिरे छात्र

इस दौरान आरोपित ड्राइवर ने नशा में होने के कारण बच्चों को धमकी भी दी थी। उस बस में कोई हेल्पर नहीं था। इस हादसे में मृतकों में दो बच्चे एक ही परिवार के हैं। इस हादसे में घायल छात्र ने बताया कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था, बस ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकरा गई। पेड़ से बस टकराते ही बहुत से बच्चे खिड़कियों से बाहर जा गिरे थे। जिससे कई छात्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए है।

यह भी पढ़े: देवरिया बाजार में दो लडकियों पर एसिड अटैक, पुलिस एनकाउंटर में दोनों आरोपी गिरफ्तार…

सरकार ने दिए जांच के आदेश

वहीं पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बस ड्राइवर सोहल, प्रिंसिपल दीप्ति और स्कूल सेक्रेटरी होशियार शामिल है। हादसे के बाद परिवहन विभाग ने नारनौल आरटीए के सहायक सचिव प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बस के कागज और फिटनेस नही था। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को छुट्टी के दिन स्कूल खोले जाने पर नोटिस दिया है। वहीं इस हादसे के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने जांच के आदेश दिए है।

Tags :
Bus Accident in HaryanaMahendragarhMahendragarh AccidentMahendragarh Bus Accidentमहेंद्रगढ़महेंद्रगढ़ एक्सीडेंटमहेंद्रगढ़ बस हादसाहरियाणा में बस हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article