नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

सौरभ हत्याकांड: पति को मरवाने के लिए मुस्कान की खूनी साजिश, प्रेमी से कहा- 'तुम्हारी मरी हुई मां बोली सौरभ को मार दो'

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में एक नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, मुस्कान ने अपने पति को मारने के लिए प्रेमी की मरी हुई मां का सहारा लिया था।
12:17 PM Mar 20, 2025 IST | Pooja

Saurabh murder case: हर किसी के लिए अपने मनपसंद व्यक्ति से शादी करने से ज्यादा खुशी की बात और कोई नहीं होती है, लेकिन कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे यह साबित हुआ कि लव मैरिज भी बेहद दुखद हो सकती है। हाल ही में, उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसा ही हुआ है। दरअसल, यहां एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मार डाला। मेरठ की यह घटना बेहद चौंकाने वाली है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

बता दें कि मुस्कान ने 3 महीने पहले ही अपने पति को मारने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। उसने इस हत्या के लिए अपने प्रेमी को यह कहकर राजी किया कि उसकी (साहिल) मरी हुई मां ने सौरभ को मारने के लिए कहा है। साहिल भूत-प्रेत की बातों पर विश्वास करता था। इसलिए उसने इस बात को मान लिया और सौरभ को बेरहमी से काटकर मार डाला। साहिल भी सौरभ का दोस्त था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल ने सौरभ के 15 टुकड़े किए। इसके बाद दोनों ने शव को एक ड्रम में डाल दिया और उसके चेहरे को कंकरीट से ढक दिया।

अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, आरोपी पत्नी मुस्कान के घरवालों का कहना है कि सौरभ को उनकी बेटी और नशेड़ी साहिल के अफेयर के बारे में पता था, लेकिन वह फिर भी मुस्कान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। 25 फरवरी को मुस्कान का बर्थडे था। इसलिए वह लंदन में अपना काम छोड़कर मुस्कान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए 24 फरवरी को ही घर आ गया था, जहां उसकी जान से प्यारी पत्नी ने ही उसकी जान ले ली।

तीन महीने से साजिश रच रही थी मुस्कान

मेरठ के एसपी सिटी ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुस्कान पिछले 3 महीनों से अपने पति को मारने की साजिश रच रही थी। इसके लिए उसने अपने बॉयफ्रेड साहिल को उसकी मरी हुई मां के नाम पर मनाया। एसपी सिटी ने कहा कि मुस्कान नवंबर 2024 से ही सौरभ को मारने की प्लानिंग कर रही थी। इसके लिए वह ऐसी जगह की भी तलाश कर रही थी, जहां लाश को ठिकाने लगाया जाए। सौरभ को कैसे मारना है, यह भी मुस्कान ने पहले ही सोच लिया था। इसके लिए उसने कुछ दिन पहले ही बाजार से चिकन काटने वाला चाकू खरीदा था, साथ ही नशे की दवाई भी ली थी।

मुस्कान के माता-पिता ने बेटी के लिए की फांसी की मांग

बता दें कि आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग की है। दरअसल, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के लिए ही सौरभ ने अपने मां-बाप को छोड़ा था और किराए के घर पर रहने लगा था। वह मुस्कान से बेहद प्यार करता था। मर्चेंट नेवी की जॉब भी सौरभ ने मुस्कान के कहने पर ही छोड़ी थी और लंदन की किसी कंपनी में काम करने लगा था। सौरभ को उसके माता-पिता ने मुस्कान की वजह से ही जायदाद से बेदखल भी कर दिया था। ऐसे में मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि वह ऐसी बेटी को पैदा करने पर शर्मिंदा हैं और उन्होंने उसके लिए फांसी की मांग की है।

यह भी पढ़ें:

Nagpur violence: 'अमेरिका ने भी ओसामा बिन लादेन की नहीं बनने दी थी कब्र..', औरंगज़ेब विवाद पर बोले एकनाथ शिंदे

औरंगजेब की कब्र को लेकर कैसे जला नागपुर? क्यों भड़की हिंसा? जानें पूरी कहानी

Tags :
Crime StoryMeerut Saurabh murder caseMerchant Navy Officer MurdermurdersSaurabh Hathyakandweddingsमुस्कान रस्तोगीमेरठ सौरभ हत्याकांडसौरभ हत्याकांड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article