नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'मुझे अपने कमरे में बुलाया और मेरे साथ...' महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने सीनियर विंग कमांडर पर लगाया रेप का आरोप

IAF flying officer Rape: भारतीय वायुसेना (IAF) की एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने अपने सीनियर विंग कमांडर पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ऑफिसर ने बडगाम पुलिस में इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई है। बता दें कि...
09:17 PM Sep 10, 2024 IST | Shiwani Singh

IAF flying officer Rape: भारतीय वायुसेना (IAF) की एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने अपने सीनियर विंग कमांडर पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ऑफिसर ने बडगाम पुलिस में इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई है। बता दें कि आरोपी विंग कमांडर और महिला दोनों श्रीनगर में ही तैनात हैं।

वायु सेना ने आंतरिक जांच के आदेश दिए

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने महिला अधिकारी द्वारा विंग कमांडर के खिलाफ शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। बडगाम पुलिस स्टेशन में विंग कमांडर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह धारा उन लोगों पर लागई जाती है जो प्राधिकरण की स्थिति में होते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायुसेना ने इस मामले में आंतरिक जांच का आदेश दिया है। वायुसेना ने कहा कि बडगाम पुलिस स्टेशन ने जांच के लिए संबंधित वायुसेना स्टेशन से संपर्क किया है। वायुसेना जांच में सहयोग कर रही है।

'धोके से कमरे में बुलाया'

शिकायतकर्ता के अनुसार, यह घटना 31 दिसंबर, 2023 की रात को हुई, जब नए साल की पार्टी के दौरान अधिकारी ने कथित तौर पर उसे अपने कमरे में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित महिला अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को ऑफिसर्स ने मेस में न्यू ईयर पार्टी रखी थी। इसी दौरान आरोपी सीनियर विंग कमांडर ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हें न्यू गिफ्ट मिला? महिला ऑफिर ने कहा कि उन्हें गिफ्ट नहीं मिला। इसके बाद आरोपी विंग कमांडर ने उन्हें कहा कि गिफ्ट उनके रूप में है। वो रूम में जाकर गिफ्ट ले ले। इस पर महिला अधिकारी ने सवाल पूछा कि आपकी फैमिली वहां नहीं है, तो विंग कमांडर ने कहा कि वे बाहर गए हैं।पहले भी

'पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, रिपोर्ट करने से रोका गया था '

महिला ऑफिसर ने आरोप लगाया कि सीनियर विंग कमांडर ने उन्हें ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने उनके साथ छेड़छा़ड की। महिला ऑफिस के मुताबिक उन्होंने आरोपी अधिकारी को कई बार ऐसा करने से रोका और उसे धक्का देकर वहां से भाग गई।

फ्लाइंग ऑफिसर ने बताया कि उन्हें अपने साथ हुई इस घटना के बारे में समझने के लिए काफी समय लगा। वह डरी हुई थी, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या करना चाहिए। क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, जिसके लिए उन्हें रिपोर्ट करने से रोका गया था।

'विंग कमांडर को सपोर्ट किया जा रहा है'

महिला ऑफिसर ने बताया कि कर्नल रैंक के ऑफिसर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस साल जनवरी में आरोपी विंग कमांडर और पीड़ित फ्लाइंग ऑफिसर को साथ बिठाकर बयान रिकॉर्ड कराया जाना था। फ्लाइंग ऑफिसर ने दावा किया कि उन्होंने विंग कमांडर के साथ बैठने का विरोध किया था। जिसके बाद 'प्रशासन की गलतियों' को छिपाने के लिए जांच बंद कर दी गई। फ्लाइंग ऑफिसर ने आरोप लगाया कि इंटर्नल कमिटी ने सही से अपना काम नहीं किया। हर कोई आरोपी विंग कमांडर को सपोर्ट कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व गृहमंत्री शिंद के कश्मीर वाले बयान पर BJP ने साधा निशाना, कहा-'अब पहले जैसे...'

Tags :
Air Forceair force fling office rapebadgamfiled complaintflying officer rapeiaf woman flying officerJammu Kashmirlady fling officer rapesenior Wing CommanderSexual Assaultएफआईआरजम्मू कश्मीरबडगामभारतीय वायू सेनामहिला फ्लाइंग ऑफिसर रेपरेपसीनियर विंग कमांडर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article