नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Viral Video: महिला को बाइक पर बांधकर घसीटता रहा पति, मूकदर्शक बन देखते रहे गांव वाले

Rajasthan viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक पर एक महिला को रस्सी से बांध कर पूरे गांव में घूमाता दिख रहा है। दिल को झकझोर देने वाला...
08:31 PM Aug 13, 2024 IST | Shiwani Singh

Rajasthan viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक पर एक महिला को रस्सी से बांध कर पूरे गांव में घूमाता दिख रहा है। दिल को झकझोर देने वाला यह वीडिया राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके नाहरसिंहपुरा का है।

बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर गांव में घसीटता रहा पति

आपको जानकर हैरानी होगी कि वीडियो में महिला को बाइक पर बांधकर घसीट रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका पति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का पति और सास से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसने पति और सास को खरी-खोटी सुना दी। जिसके बाद शराब के नशे में धुत पति ने उसे बुरी तरह पीट डाला। इसके बाद उसे अपनी बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर गांव में घसीटता रहा। पत्नी चिल्लाती रही, छोड़ देने की लाख मिन्नते करती रही, लेकिन पति को जरा भी रहम नहीं आया और ना ही आस पड़ोस के लोगों ने उसे बचाने कि जहमत उठाई।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

घटना का वीडियो एक महीना पुराना है, लेकिन इसका वीडियो 12 अगस्त को सामने आया है। वायरल वीडियो पर राजस्थान पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी प्रेमाराज मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल महिला पति का घर छोड़कर जैसलमेर में अपनी ननद के यहां रह रही है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata doctor rape murder case: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, CBI करेगी मामले की जांच

महिला को बंधक की तरह रखता था !

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमाराज की शादी पंजाब निवासी सुमित्रा से 6 महीने पहले ही हुई थी। उसने महिला के घर वालों को 2 लाख रुपए देकर शादी की थी। प्रेमाराज की बहन, मां और मौसी ने सुमित्रा की मां को पैसे देकर ये शादी करवाई थी। शादी के बाद प्रेमाराज महिला को लेकर नाहरसिंहपुरा आ गया। पड़ोसियों की माने तो प्रेमाराज महिला को बंधक की तरह रखता था। उसे कहीं आने-जाने नहीं देता था। वह पड़ोस की महिलाओं से भी बात नहीं कर सकती थी।

Tags :
hind first newshusband drags wifeNagaurnagaur viral videoRajasthanrajasthan newsrajasthan viral videovideo viralनागौरराजस्थानराजस्थान न्यूजराजस्थान वायरल वीडियोवायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article