नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Honor Killing In Bikaner : लिव इन रिलेशन बना जान का दुश्मन...श्रीडूंगरगढ़ में डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी ?

Honor killing in Bikaner : बीकानेर। ऑनर किलिंग की यह खौफनाक कहानी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां लीला और हेतराम के लिए लिव इन रिलेशन ही जान का दुश्मन बन गया। मामूली सी बात पर भाइयों ने ही अपनी...
07:18 PM Apr 05, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Honor killing in Bikaner : बीकानेर। ऑनर किलिंग की यह खौफनाक कहानी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की है। जहां लीला और हेतराम के लिए लिव इन रिलेशन ही जान का दुश्मन बन गया। मामूली सी बात पर भाइयों ने ही अपनी बहन और बहनोई को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद इस डबल मर्डर को रोड एक्सीडेंट की शक्ल देने की कोशिश भी की। लेकिन आखिरकार पुलिस ने सच्चाई का पता लगा ही लिया।

यह भी पढ़ें : Indore Crime: इंदौर में लव मर्डर की इनसाइड स्टोरी… मैसेस में बताया कितनी बार बनाए संबंध…

परिचित ने की थी बहन पर टिप्पणी

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के थाना अधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि लीला अपने प्रेमी हेतराम के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी। कुछ दिन पहले लीला का भाई मनोज एक शादी समारोह में गया था। जहां एक परिचित ने उसे बहन के लिव इन रिलेशन में रहने पर ताना दिया। यह बात मनोज के दिल में चुभ गई और उसने लीला और हेतराम को मौत की नींद सुलाने का प्लान बना लिया।

यह भी पढ़ें : Gwalior Crime News: विदेशियों को ठगने वाले इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अमेरिका जांच एजेंसी की टीम पहुंची ग्वालियर

भाई ने ही की डबल मर्डर की प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज ने बहन- बहनोई के मर्डर की प्लानिंग में मूलाराम और केशुराम को भी शामिल कर लिया। इसके बाद प्लानिंग के तहत मनोज ने पहले अपनी बहन लाली और हेतराम से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कीं। 8 मार्च को आरोपी मनोज हेतराम और लाली को अपने गांव लिखमादेसर ले जाने के लिए बाइक लेकर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। रास्ते में साजिश के तहत मनोज ने हेतराम को शराब पिलाई। इस दौरान आरोपी मूलाराम और केशुराम पहले से ही तोलियासर के पास मौजूद थे। तोलियासर के पास पहुंचते ही तीनो आरोपियों ने हेतराम और लाली को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या को हादसे की शक्ल देने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को तोलियासर के पास सड़क पर हेतराम का शव मिला था। जिसके पास क्षतिग्रस्त बाइक भी रखी थी। इसके बाद 12 मार्च को उसी जगह लाली का शव सड़क से करीब 20 फीट दूर पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इस डबल मर्डर को हादसा बताना चाहते थे। लेकिन घटनास्थल पर मिली क्षतिग्रस्त बाइक का स्टैंड लगा हुआ था। हेलमेट और वाइजर भी टूटा था। लाली की लाश के पास भी दवा की पर्ची और लोहे की रॉड मिली। जिससे हत्या का शक हुआ और कडी से कडी जोड़कर पुलिस ने इस ऑनर किलिंग का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें : UP Madarsa Board: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, मान्यता की थी रद्द

भाई सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

लीला और हेतराम की ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लीला के भाई मनोज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि दो आरोपी मूलाराम और केशुराम को अब गिरफ्तार किया गया है।

Tags :
Bikaner Honor Killingcrime newshonor killinglive in relationshipRajasthanshreedugargarh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article