नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Israel पर दागीं हिजबुल्लाह ने दर्जनों मिसाइलें, एंटी मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही मार गिराई

Israel: नई दिल्ली। इजरायल के उत्तरी इलाके गैलिली के ऊपर एक साथ 40 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं। चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी ली है। लेबनान में हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि उत्तरी इजरायल...
08:35 AM Apr 13, 2024 IST | Prashant Dixit
Attack on Israel

Israel: नई दिल्ली। इजरायल के उत्तरी इलाके गैलिली के ऊपर एक साथ 40 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं। चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला ने रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी ली है। लेबनान में हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि उत्तरी इजरायल में इजरायली सेना की तोपों को निशाना बनाते हुए दर्जनों रॉकेट दागे हैं।

आईडीएफ का आया बयान

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने रॉकेट हमलों की पुष्टि करते हुए कहा इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। हमने समय रहते देश की रक्षा प्रणालियों द्वारा रॉकेट हवा में मार गिराए है। इसके साथ ही हिजबुल्लाह द्वारा लॉन्च किए गए दो विस्फोटक से भरे ड्रोन को मार गिराया। आईडीएफ (Israel) के वार रूम ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।

यह भी पढ़े: तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, खिड़कियों से बाहर जा गिरे थे बच्चें, इनसाइड स्टोरी

पहले से कार्रवाई की आशंका

उत्तरी इजरायल (Israel) की ओर निर्देशित प्रक्षेप्यों के अवरोधन के बाद छर्रे गिरने पर सायरन बजाया गया था। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले के बाद तेहरान द्वारा जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच हमला हुआ, जिस में ईरान के दो शीर्ष जनरलों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े: भाई-बहन, पूर्व पति-पत्नी और ननद-भाभी में चुनावी जंग, जानें किन सीटों पर अपनों में मुकाबला

भारत ने जारी की एडवाइजरी

इस्राइल (Israel) पर ईरान जल्द हमला कर सकता है। अमेरिक ने आशंका जताई है। जिसके बाद में भारतीय विदेश मंत्रालय ने तनाव को देखते हुए शुक्रवार को नागरिकों को ईरान और इस्राइल की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही इस्राइल में अप्रैल-मई में 6,000 मजदूर भेजने के फैसले को भी अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।

Tags :
attacks Israelattacks Israel with rocketsHezbollahHezbollah attacks IsraelIsraelIsrael vs Hezbollahइज़राइलइज़राइल बनाम हिज़बुल्लाहइजरायल पर रॉकेट से हमलाइजरायल पर हमलाहिजबुल्ला ने किया इजरायल पर हमलाहिज़बुल्लाह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article