नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pakistan में रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रैन 25 लोगों की मौत, 163 घायल

पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ । रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर जाने से पलट गई, जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 163 घायल हो गए ।...
04:18 PM Aug 06, 2023 IST | Aakash Khuman

पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ । रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर जाने से पलट गई, जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 163 घायल हो गए । जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई ।

यह भी पढ़े  – हॉस्पिटल बेड पर फाइनल की थी 'OMG-2' की स्क्रिप्ट, COVID-19 से लड़ते हुए अक्षय ने वीडियो काल पर की थी फाइनल

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घायल लोगों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है । दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है ।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त बोगियों से कम से कम 25 शव बरामद किए गए हैं, जबकि लगभग 163 घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है । फिलहाल, ध्यान बचाव कार्य और पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को निकालने पर है ।

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है ।

Tags :
Accidentbreaking newshazara expressPakistanpakistan newsrailway accidenttrain accident

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article