नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

GURUGRAM RESTAURANT CASE: ग्राहकों के मुंह से खून आने के मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर गिरफ्तार, मालिक अब भी फरार...

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। GURUGRAM RESTAURANT CASE: गुरूग्राम के एक रेस्टोरेंट (GURUGRAM RESTAURANT CASE) में माउथ फ्रेशनर पीने के बाद पांच लोगों को खून की उल्टियां हुईं। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद उन लोगों को अस्पताल में...
12:31 AM Mar 06, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। GURUGRAM RESTAURANT CASE: गुरूग्राम के एक रेस्टोरेंट (GURUGRAM RESTAURANT CASE) में माउथ फ्रेशनर पीने के बाद पांच लोगों को खून की उल्टियां हुईं। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने गगनदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन रेस्टोरेंट का मालिक अभी भी फरार है। जब मानेसर के एसीपी अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट पर छापा मारने पहुंचे तो रेस्टोरेंट के सभी एंट्री-एग्जिट ताले टूटे हुए मिले।

पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, होटल मैनेजर दिल्ली निवासी गगनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि रेस्टोरेंट (GURUGRAM RESTAURANT CASE) का मालिक अमृतपाल सिंह फिलहाल फरार है। एक ही रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर की जगह सूखी बर्फ खाने से बीमार हुए लोग अब ठीक हो गए हैं। सोमवार देर रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानिए यहां क्या हुआ?

रुग्राम के एक रेस्टोरेंट में हंगामा (GURUGRAM RESTAURANT CASE) मच गया, यहां आए ग्राहकों में पांच लोगों की हालत अचानक खराब हो गई। सूत्रों से पता चल रहा है कि रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर पीते ही ये पांचों लोग बीमार पड़ गए। उसके मुँह से खून आने लगा। ये लोग चिल्लाने लगे। जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इन लोगों ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। सभी बीमार लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इन लोगों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फ्रेशनर लेने के बाद होने लगीं खून की उल्टियां 

ये पूरा मामला है गुरुग्राम के ला फॉरेस्टा (GURUGRAM RESTAURANT CASE) कैफे का, जब माउथ फ्रेशनर लेने के बाद खाना खाने आए लोगों को खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद उन पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया है। वहीं इस कैफे के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: BENGALURU BOMB BLAST THREAT: 'बेंगलुरु को बम से उड़ा दिया जाएगा', शाहिद खान नाम के शख्स का आया ईमेल

Tags :
dry ice accident gurugramDry Ice in Gurugramgurugram famous restaurantsgurugram la forestta cafegurugram policegurugram rastaurant newsgurugram restaurantGURUGRAM RESTAURANT CASEgurugram restaurant incidentGURUGRAM RESTAURANT MANAGER ARRESTEDGURUGRAM RESTAURANT MANAGER GAGANDIPgurugram restaurant mouth freshenerGURUGRAM RESTAURANT NEWSGurugram Restaurant Viral VideoNATIONAL NEWSnewsRESTAURANT MANAGER GAGANDIPtrendingTrending Video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article