नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात: राजकोट में 10 होटलों को मिली बम की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज

गुजरात के राजकोट में शनिवार को लगभग 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इन होटलों में पांच सितारा होटल भी शामिल हैं। सभी होटलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली।
07:33 PM Oct 26, 2024 IST | Shiwani Singh

Rajkot Hotels Bomb Threat: गुजरात के राजकोट में शनिवार को लगभग 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इन होटलों में पांच सितारा होटल भी शामिल हैं।अधिकारियों ने बताया कि सभी होटलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इन होटलों में इम्पीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन्स होटल और ग्रैंड रीजेंसी जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल हैं।

होटलों की सुरक्षा जांच जारी

धमकी भरा मेल मिलने बाद से ही अधिकारी सभी होटलों की सुरक्षा जांच कर रहे हैं। धमकी भरा ईमेल कहां से भेजा गया राजकोट पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है।

धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा था?

होटलों को मिले ईमेल में लिखा था, "मैंने आपके होटल के हर स्थान पर बम रखे हैं। बम कुछ घंटों में फटेंगे। आज कई बेगुनाह जिंदगियां खोई जाएंगी। जल्दी करो और होटल को खाली करो। तुरंत खाली करो।"

विमानों को लगातार मिल रही है बम की धमकी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय एयरलाइनों को लगातार धमकी भरी चेतावनी मिल रही है, जो बाद में फर्जी भी साबित हुई है। पिछले 10 दिनों में विमानों को 250 से अधिक धमकी भरे मैसेज मिले हैं। आज भी स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की 27 उड़ानों को बम की धमकियां दी गईं, जिसके बाद देश के कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

आज सात विमानों को मिली धमकी

जिन 27 विमानों को धमकी भरे मैसेज मिले उनमें एयर इंडिया की छह उड़ाने, स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा की प्रत्येक सात उड़ाने शामिल हैं। शुक्रवार को भी इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, स्पाइसजेट, एलायंस एयर और अकासा एयर की 95 उड़ानों को समान धमकियां मिली थीं।

24 अक्टूबर को कोलकाता, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा हवाई अड्डों के अधिकारियों को विभिन्न उड़ानों पर बम होने के बारे में धमकियां मिलीं, लेकिन बाद में यह सभी फर्जी निकलीं।

अधिकारियों के अनुसार, हवाई अड्डे के परिसर की जांच की गई। धमकी में बताए गए कुछ विमानों को भी आइसोलेशन बे में ले जाकर पूरी तरह से जांचा गया। लेकिन सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्या कहा?

इस सप्ताह की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार एयरलाइनों को फर्जी बम धमकियों के मामलों से निपटने के लिए कार्रवाई करने की योजना बना रही है। जिसमें ऐसे धमकियों के अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना शामिल है।

ये भी पढ़ें-

क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर

तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र

 

Tags :
gujarat rajkot 10 hotels bomb threatrajkot 10 hotels bomb threatrajkot hotels bomb threatrajkot hotels receive bomb threatगुजरात होटल बम धमकीराजकोट 10 होटलों को बम की धमकीराजकोट होटल बम धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article