नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Fire in Maharashtra: औरंगाबाद में कपड़ों की दुकान में लगी आग, दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत सात की मौत

Fire in Maharashtra: औरंगाबाद। छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) के छावनी इलाके में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इन मृतकों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार...
11:02 AM Apr 03, 2024 IST | Prashant Dixit
Fire in Maharashtra

Fire in Maharashtra: औरंगाबाद। छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) के छावनी इलाके में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इन मृतकों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे कपड़ों की दुकान में आग लग गई थी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़े: ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप, जापान और फिलीपींस में सुनामी...

पुलिस आयुक्त का बयान

संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया (Fire in Maharashtra) ने बताया कि आग आलम टेलर की दुकान में लगी थी, उसकी दूकान के ऊपर वाले फ्लोर पर लोग रहते थे, हालांकि आग ऊपर नहीं पहुंची थी, शायद गहरी नींद में सो रहे परिवार को आग लगने की भनक नहीं लगी। उनकी मौत दम घुट जाने के कारण हुई है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस द्वारा मौके पर दुकान (Fire in Maharashtra) में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही मृतकों की मौत का असली कारण का पता चल पाएगा। जिसके लिए दो दिन इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मिली जमानत, पढ़े इनसाइड स्टोरी

कपड़ों की दुकान में लगी आग

छत्रपति संभाजी नगर (Fire in Maharashtra) में सुबह 4 बजे आलम की कपड़ों की दुकान में आग लग गई थी। जिसकी सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया था। फिर भी गहरी नींद में सो रहे 7 लोगों की मौत हो गई है। इन मरने वालों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं।

Tags :
Fire in AurangabadFire in Chhatrapati SambhajiFire in Clothing ShopFire in Maharashtraऔरंगाबाद में आगकपड़े की दुकान में आगछत्रपति संभाजी में आगमहाराष्ट्र में आग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article