नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Father Murdered his Daughter in Sawai Madhopur : शराब के नशे में बाप ने ली मासूम बेटी की जान, बेरहम बाप पुलिस कस्टडी में

Father murdered his daughter in Sawai madhopur : सवाई माधोपुर । नशा बहुत बुरा होता है, ये कई बार अपनों के लिए जानलेवा भी साबित होता है। इस बार इसका शिकार बनी एक मासूम बेटी, जिसकी उसके पिता ने ही...
10:11 AM Apr 16, 2024 IST | Chandramauli

Father murdered his daughter in Sawai madhopur : सवाई माधोपुर । नशा बहुत बुरा होता है, ये कई बार अपनों के लिए जानलेवा भी साबित होता है। इस बार इसका शिकार बनी एक मासूम बेटी, जिसकी उसके पिता ने ही नशे में पटक कर हत्या कर दी। मामला सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव का है। जहां एक बेरहम कलयुगी बाप ने अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी की जमीन पर पटक पटक कर बड़ी बेरहमी से मार दिया। सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालिका का शव कब्जे में लेकर बौंली सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया ।

 

 

गृह क्लेश बनी मौत की वजह

 

 

थानाधिकारी अवतार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक आरोपी पिता बाबूलाल ने ही गृह क्लेश के चलते अपनी दो वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान रिकॉर्ड किए। वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया। पुलिस ने दो वर्षीय मासूम बालिका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया।

 

यह भी पढ़ें : PM Modi Interview : पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए 2047 बहुत महत्वपूर्ण, साकार करेंगे विकसित भारत का सपना

 

आदतन शराबी ने पत्नी से भी की मारपीट

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बाबूलाल आदतन शराबी है और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता है। आज भी उसने अपनी पत्नी रेखा के साथ मारपीट की। इसके बाद वह घर से कहीं चली गई। इसके बाद बाबूलाल ने अपने ही घर के बाहर दो वर्षीय मासूम बेटी को पैरों से उठाकर जमीन पर पटका और बच्ची की जान चली गई। थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है । पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़ें : Borewell claims life. मौत का बोरवेल खोदने वाला खेत का मालिक गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, बोरवेल में गिरकर मासूम मयंक हुई थी मौत

 

 

Tags :
BIG BREAKINGBIG BREAKING NEWSCrime In RajasthanCrime in sawaimadhopurcrimenewsfather murdered his daughterMurderSawaiModhopur

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article