Thursday, April 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बेटी से रेप का बदला लेने कुवैत से आया पिता, आरोपी की हत्या कर वापस लौटा

एक पिता अपनी बेटी से रेप का प्रतिशोध लेने सीधा कुवैत से भारत पहुंचा, आरोपी को मारा और फिर कुवैत लौट गया। उसका कहना है की पुलिस ने उसकी रिपोर्ट ही दर्ज़ नहीं की थी।
featured-img

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक हत्या ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी से बदला लेने के लिए कुवैत से भारत आकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार, युवक ने पहले आरोपी को मार डाला और फिर उसी दिन फ्लाइट से कुवैत लौट गया। युवक ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करके इस जुर्म का खुलासा किया और कहा कि उसके रिश्तेदार ने उसकी बेटी के साथ यौन शोषण किया था। इस व्यक्ति का नाम अंजनेय प्रसाद बताया गया है।

राजमपेट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एन सुधाकर ने बताया कि अंजनेय प्रसाद हाल ही में कुवैत से लौटे थे। उन्होंने अपनी बेटी का यौन शोषण करने के आरोप में अपने शारीरिक रूप से विकलांग रिश्तेदार पी. अंजनेयुलु (59) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस की नाकामी आई सामने 

सुधाकर ने बताया कि अन्नामय्या जिले के ओबुलावारिपल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते एक घटना हुई, उन्होंने बताया अंजनेय प्रसाद भारत आए और 6 दिसंबर की रात को अंजनेयुलु की हत्या कर दी। इसके बाद, प्रसाद कुवैत लौट गए और एक वीडियो संदेश जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने हत्या करने की बात कबूल की।

प्रसाद ने वीडियो में यह भी कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि पुलिस उनकी बेटी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।

15 साल से कुवैत में कर रहा था काम

अन्नामय्या जिले के रहने वाले प्रसाद पिछले 15 साल से कुवैत में काम कर रहे थे। वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ वहीं रहते थे और साथ ही एक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे। बाद में उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल वालों के पास छोड़ दिया और नियमित रूप से उन्हें पैसे भेजते रहे। करीब एक साल पहले प्रसाद ने अपनी बेटी को उसकी मौसी के पास देखभाल के लिए भेज दिया था।

पीड़िता के पिता का आरोप 

पीड़ित के पिता जिसने हत्या की उसका कहना है कि उसकी पत्नी की बहन ने शुरू में उनकी बच्ची का अच्छे से ख्याल रखा लेकिन बाद में टालमटोल करने लगी। इसी दौरान जब उसकी पत्नी कुवैत से अन्नामय्या जिले पहुंची, तो उसे पता चला कि उसकी बहन के चाचा ने बच्ची का यौन शोषण किया है। इस घटना के बाद मां और बेटी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर आरोपी को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया और मां-बेटी को वापस भेज दिया।

यह भी पढ़े:

ट्रेंडिंग खबरें

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित, आज राज्यसभा में अग्नि परीक्षा

फवाद खान 'अबीर गुलाल' से बॉलीवुड में कर रहे वापसी, राज ठाकरे की 'मनसे' ने किया विरोध

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सुप्रीम कोर्ट का ममता को बड़ा झटका, 25000 नियुक्तियां रद्द

US Reciprocal Tariffs: दोस्तों पर डंडा, दुश्मनों पर फूल... ट्रंप के टैरिफ का ये कैसा उसूल?

Ram Navami 2025: अयोध्या में रामनवमी उत्सव की तैयारियां जोरो पर, रामलला का होगा भव्य अभिषेक

शाहजहांपुर की अनोखी लव स्टोरी! जेंडर बदलवाने वाले शरद बने पिता, पत्नी सविता ने दिया बेटे को जन्म

Salman Khan:साजिद नाडियाडवाला की पत्नी पर सलमान खान के फैंस ने लगाया ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज