नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Murder Case: पति में थी ‘कमजोरी’ तो समलैंगिक पार्टनर के साथ मिल पत्नी की कर दी हत्या

पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा और आरोपी अभय कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आशीष की तलाश में जुटी है, जो फरार है।
12:20 PM Mar 30, 2025 IST | Sunil Sharma

Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा अपने समलैंगिक रिश्तों के चलते पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली के सत्यम एंक्लेव में 28 मार्च को बैग में मिली एक महिला की लाश की जांच करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए जानकारी दी है। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके पति और उसके दोस्तों द्वारा की गई थी, और इसका कारण था समलैंगिक संबंधों में रुकावट आना।

यह है पूरा मामला

शाहदरा जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नेहा यादव के मुताबिक, मृतका की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी अंजू उर्फ अंजलि के रूप में हुई है। तीन से चार दिन पहले, अंजू का पति आशीष कुमार झा और उसका दोस्त अभय कुमार झा, जो कि बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है, दिल्ली आए थे। आरोपी विवेकानंद मिश्रा ने अपने कमरे में इन दोनों की रहने की व्यवस्था की थी।

एक आरोपी की पत्नी को आई थी बदबू

विवेकानंद ने कमरे का ताला बदलकर एक चाबी आशीष को दी थी। लेकिन, जैसा कि पुलिस जांच (Delhi Murder Case) में सामने आया, यह सिर्फ एक शुरुआत थी। शनिवार को जब विवेकानंद की पत्नी पटेल नगर के अपने घर से सत्यम एंक्लेव स्थित कमरे पर आई, तो वहां से तेज बदबू आ रही थी। दरवाजे के नीचे से खून की धार बह रही थी, जिसे देखकर उसने पुलिस को फोन कर दिया।

तीनों आरोपियों के बीच थे समलैंगिक संबंध

जांच में यह सामने आया कि आरोपी आशीष, अभय और विवेकानंद के बीच समलैंगिक संबंध थे। इन्हें डर था कि कहीं अंजू इन रिश्तों के बारे में न जान जाए और उनका राज न खुल जाए। इसलिए उन्होंने योजना बनाई और अंजू को दिल्ली बुलाया। फिर, तीनों ने मिलकर रविवार रात को अंजू की हत्या कर दी। आरोप है कि उन्होंने ईंट से मारकर उसकी जान ली। विवेकानंद ने शुरुआत में हत्या (Delhi Murder Case) के कारणों पर बार-बार अपने बयान बदले, लेकिन अभय ने खुद ही यह कबूल किया कि यह हत्या समलैंगिक रिश्तों की वजह से हुई थी।

एक आरोपी अभी भी है फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा और आरोपी अभय कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आशीष की तलाश में जुटी है, जो फरार है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी आशीष और विवेकानंद पहले से दोस्त थे और कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे। यह पूरी घटना एक बार फिर यह साबित करता है कि समलैंगिकता जैसे व्यक्तिगत मामलों को लेकर समाज में बहुत सी भ्रांतियाँ और डर फैले हुए हैं, जो कभी-कभी खौ़फनाक घटनाओं का रूप ले लेते हैं।

यह भी पढ़ें:

UP Crime News: लव स्टोरी का ऐसा भयानक अंत कि पुलिस को देना पड़ा कंधा, पढ़ें पूरी न्यूज

UP Crime News: खौफनाक कांड: मायके गई पत्नी, पति ने चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली

Chandigarh Murder Case: पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के प्रोग्राम में स्टूडेंट पर चाकू से हमला!, इलाज के दौरान मौत

Tags :
DELHI CRIME NEWSdelhi husband kills wifedelhi murder casehusband wife disputesantyam enclave murder casewoman murdered by husbandदिल्ली हत्या मामलासत्यम एंक्लेव हत्यासमलैंगिक संबंध हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article