Friday, April 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi Murder Case: पति में थी ‘कमजोरी’ तो समलैंगिक पार्टनर के साथ मिल पत्नी की कर दी हत्या

पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा और आरोपी अभय कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आशीष की तलाश में जुटी है, जो फरार है।
featured-img

Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा अपने समलैंगिक रिश्तों के चलते पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली के सत्यम एंक्लेव में 28 मार्च को बैग में मिली एक महिला की लाश की जांच करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए जानकारी दी है। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके पति और उसके दोस्तों द्वारा की गई थी, और इसका कारण था समलैंगिक संबंधों में रुकावट आना।

यह है पूरा मामला

शाहदरा जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नेहा यादव के मुताबिक, मृतका की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी अंजू उर्फ अंजलि के रूप में हुई है। तीन से चार दिन पहले, अंजू का पति आशीष कुमार झा और उसका दोस्त अभय कुमार झा, जो कि बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है, दिल्ली आए थे। आरोपी विवेकानंद मिश्रा ने अपने कमरे में इन दोनों की रहने की व्यवस्था की थी।

एक आरोपी की पत्नी को आई थी बदबू

विवेकानंद ने कमरे का ताला बदलकर एक चाबी आशीष को दी थी। लेकिन, जैसा कि पुलिस जांच (Delhi Murder Case) में सामने आया, यह सिर्फ एक शुरुआत थी। शनिवार को जब विवेकानंद की पत्नी पटेल नगर के अपने घर से सत्यम एंक्लेव स्थित कमरे पर आई, तो वहां से तेज बदबू आ रही थी। दरवाजे के नीचे से खून की धार बह रही थी, जिसे देखकर उसने पुलिस को फोन कर दिया।

Murder mystry crime

तीनों आरोपियों के बीच थे समलैंगिक संबंध

जांच में यह सामने आया कि आरोपी आशीष, अभय और विवेकानंद के बीच समलैंगिक संबंध थे। इन्हें डर था कि कहीं अंजू इन रिश्तों के बारे में न जान जाए और उनका राज न खुल जाए। इसलिए उन्होंने योजना बनाई और अंजू को दिल्ली बुलाया। फिर, तीनों ने मिलकर रविवार रात को अंजू की हत्या कर दी। आरोप है कि उन्होंने ईंट से मारकर उसकी जान ली। विवेकानंद ने शुरुआत में हत्या (Delhi Murder Case) के कारणों पर बार-बार अपने बयान बदले, लेकिन अभय ने खुद ही यह कबूल किया कि यह हत्या समलैंगिक रिश्तों की वजह से हुई थी।

एक आरोपी अभी भी है फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा और आरोपी अभय कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आशीष की तलाश में जुटी है, जो फरार है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी आशीष और विवेकानंद पहले से दोस्त थे और कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे। यह पूरी घटना एक बार फिर यह साबित करता है कि समलैंगिकता जैसे व्यक्तिगत मामलों को लेकर समाज में बहुत सी भ्रांतियाँ और डर फैले हुए हैं, जो कभी-कभी खौ़फनाक घटनाओं का रूप ले लेते हैं।

यह भी पढ़ें:

UP Crime News: लव स्टोरी का ऐसा भयानक अंत कि पुलिस को देना पड़ा कंधा, पढ़ें पूरी न्यूज

UP Crime News: खौफनाक कांड: मायके गई पत्नी, पति ने चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली

Chandigarh Murder Case: पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के प्रोग्राम में स्टूडेंट पर चाकू से हमला!, इलाज के दौरान मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Manoj Kumar Passed Away: मनोज कुमार का 87 साल में निधन: 'भारत कुमार' ने मुंबई में ली आखिरी सांस

वक्फ बिल पास होते ही नोएडा में वक्फ संपत्तियों का फिर से होगा सर्वे, पूरे जिले में पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई

BIMSTEC समिट में हिस्सा लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, यूनुस भी हो रहे शामिल, फिर श्रीलंका भी जायेंगे पीएम

बागेश्वर धाम से हिंदू गांव की शुरुआत! धीरेंद्र शास्त्री ने रखी आधारशिला, देशभर में मचा बवाल!

Waqf Bill: JDU में इस्तीफों का सिलसिला शुरू? वक्फ बिल पर कासिम अंसारी के बाद गुलाम रसूल भी दे सकते हैं झटका!

Chaiti Chhath Morning Arghya: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ख़त्म हुआ छठ महापर्व

Chaitra Navratri Saptami: सप्तमी को होती है मां कालरात्रि की पूजा, आज गुड़ का लगाएं भोग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज