नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Crime: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई फिर से हुआ एक्टिव विदेश में बैठकर दिल्ली में मांगी रंगदारी

Delhi Crime: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल विश्नोई ने देश की राजधानी दिल्ली में एक सराफा कारोबारी को रंगदारी के लिए फोन किया है और जान से...
07:34 PM Aug 23, 2024 IST | Devnath Pandey

Delhi Crime: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल विश्नोई ने देश की राजधानी दिल्ली में एक सराफा कारोबारी को रंगदारी के लिए फोन किया है और जान से मारने की धमकी दी है गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने धमकी देते हुए कहा है कि रंगदारी की रकम जल्दी दे देना नहीं तो इस बार गोली हवा में नहीं चलेगी

 

इस वक्त अमेरिका में बैठा है गैंगस्टर अनमोल विश्नोई

दरसल विदेश में बैठे गैंगस्टर जबरन वसूली के लिए दिल्ली के कारोबारी को अब लगातार कॉल कर रहे हैं जिससे कारोबारीयों की रातों की नींद उड़ चुकी है जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले एक हफ्तों में अलग-अलग इलाकों में ऐसे तीन मामले निकलकर सामने आए हैं जिसमें गैंगस्टरों के द्वारा रंगदारी मांगी गई हो, इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह कॉल भगोड़े गैंगस्टर अनमोल विश्नोई और नीरज बवाना गैंग के साथ काम करने वाले हिमांशु भाउ के नाम से दी जा रही है, हिमांशु भाऊ के नाम से शाहदरा तो वहीं गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के नाम से द्वारका के एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकी दी गई है

 

अनमोल बिश्नोई अमेरिका में जबकि हिमांशु भाऊ पुर्तगाल में बैठा है

अनमोल बिश्नोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में छिपे होने की आशंका है जबकि हिमांशु भाव के स्पेन या फिर पुर्तगाल में छिपे होने की बातें लगातार निकाल कर सामने आती नहीं है, सूत्रों के मुताबिक फोन कॉल के दौरान गैंगस्टर ने बिजनेसमैन को दिल्ली में हुए राजौरी गार्डन हत्याकांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस बार गोली हवा में नहीं चलेगी बल्कि गोली आर पार हो जाएगी,

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में स्थानीय पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवा लिया गया है और जांच के लिए क्राइम ब्रांच को भी स्थानांतरित कर दिया गया है शाहदरा दिल्ली के रहने वाले सराफा कारोबारी ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा है कि अनमोल बिश्नोई के नाम से उनके पास फोन आया था और दो करोड रुपए के फिरौती की मांग की गई थी और 5 दिनों में पैसों का इंतजाम करने के लिए कहा गया था, पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को कहा कि उनके पास रंगदारी की फोन बृहस्पतिवार को आई थी

ये भी पढ़ेंः Vinesh Phogat ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'Brijbhushan के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई गई'

द्वारका के प्रॉपर्टी डीलर ने भी पुलिस को दी शिकायत

दूसरे पीड़ित की बात करें यानी कि द्वारका के प्रॉपर्टी डीलर ने भी पुलिस को शिकायत देते हुए कहा है कि उसे 15 अगस्त को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कॉल आई थी और उससे भी रंगदारी मानी गई थी, जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो इस साल 15 अगस्त तक देश की राजधानी दिल्ली में जबरन वसूली के कुल 133 से ज्यादा मामले सामने आए हैं पिछले साल की बात की जाए तो ऐसे में कुल 141 मामले सामने आए थे आंकड़ों के मुताबिक 2022 में भी इसी अवधि के दौरान वसूली के कुल 110 मामले दर्ज किए गए थे ठीक इसी तरह से पूरे दिल्ली में 2023 में जबरन वसूली के काम से कम 204 मामले और 2022 में कुल 187 मामले दर्ज हुए थे

 

ज्यादातर मामलों में गैंगस्टरों के नाम पर होते हैं फर्जी कॉल

अक्सर देखा जाता है कि इस तरह के मामलों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी जब किसी नतीजे तक पहुंचतें हैं तो मालूम चलता है की गैंगस्टरों के नाम पर या तो पीड़ित के जाने वाले ही उनके साथ ऐसा करते हैं या फिर छोटे-मोटे अपराधी होते हैं, ज्यादातर मामलों में पीड़ित के घर पर काम करने वाले दुकान पर काम करने वाले या फिर काम को छोड़कर जा चुके कामगार होते हैं, इस महीने की शुरुआत में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक अंतरराज्यिय बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में गैंग के बढ़ते हुए खतरों का मुद्दा उठाया गया था इस बैठक में यूपी पंजाब हरियाणा और राजस्थान के कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए थे पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी जिसे हम मकोका भी कहते हैं और अन्य सख्त स्थानीय कानून को लागू करके इन गैंग पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया था फिलहाल दिल्ली में भी मकोका कानून लगाया जाता है

Tags :
Delhi CrimeDelhi PoliceDelhi police headquartergangs of Lawrence Bishnoigangster phone call tradeNeeraj bavanaगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईगैंगस्टर हिमांशु भाऊदिल्ली पुलिसनीरज बवाना दिल्ली गैंगस्टरपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article