1 करोड़ के लिए पिता ने रचा बेटे की मौत का नाटक, फर्जी अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने खोला राज
Delhi Crime: पैसों का लालच आदमी से क्या नहीं करवा सकता है। इसी का एक उदाहरण दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में देखने को मिला। यहां एक पिता ने अपने बेटे की मौत का ऐसा ड्रामा रचा, कि न सिर्फ परिवार बल्कि पुलिस भी इस झांसे में आ गई। इस साजिश में पिता-पुत्र के अलावा एक वकील भी शामिल था, जिसने उन्हें कानून के सारे दांवपेंच समझाए और तीनों ने मिलकर एक करोड़ रुपये के इंश्योरेंस क्लेम के लिए बेटे की मौत का फर्जी दावा किया।
पूरी प्लानिंग के साथ रची गई साजिश
सबसे पहले, गगन नामक युवक का जीवन बीमा एक करोड़ रुपये का कराया गया। उसके बाद, पिता ने 5 मार्च को एक हादसे की कहानी गढ़ी, जिसमें गगन को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा गया कि गगन को एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, हालांकि असल में वह किसी बड़े अस्पताल में नहीं गया। कुछ दिन बाद, पिता ने अपने बेटे की मौत का दावा किया और घर में अंतिम संस्कार तक कर दिया। इस दौरान गगन की तेरहवीं भी कर दी गई ताकि कोई भी शक न कर सके।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
11 मार्च को एक व्यक्ति ने नजफगढ़ थाने में जाकर पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उसने एक एक्सीडेंट (Delhi Crime) कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन ना तो एक्सीडेंट का कोई ठोस प्रमाण मिला और ना ही किसी अस्पताल से गगन की मौत का रिकॉर्ड। पुलिस ने इस बात को लेकर और गहराई से जांच शुरू की, तब जाकर यह सच्चाई सामने आई कि न तो कोई एक्सीडेंट हुआ था और न ही गगन की मौत। गगन का इंश्योरेंस कुछ महीने पहले ही एक करोड़ रुपये का कराया गया था, जिससे पुलिस को शक हुआ।
वकील की भूमिका की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस ने गगन और उसके पिता से सख्ती से पूछताछ की, और अंत में यह साजिश पूरी तरह से सामने आ गई। पिता-पुत्र ने और उनके वकील ने मिलकर इंश्योरेंस क्लेम के लिए इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था। पुलिस ने तुरंत गगन और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया, और मामले (Delhi Crime) की जांच जारी है। इसके साथ ही पुलिस वकील की भूमिका को भी खंगाल रही है, जो इस फर्जीवाड़े में शामिल था।
यह भी पढ़ें:
UP Crime News: लव स्टोरी का ऐसा भयानक अंत कि पुलिस को देना पड़ा कंधा, पढ़ें पूरी न्यूज
Delhi Murder Case: पति में थी ‘कमजोरी’ तो समलैंगिक पार्टनर के साथ मिल पत्नी की कर दी हत्या