• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो...'दिल्ली में 17 साल की लड़की ने JEE एग्जाम में फेल होने के बाद की आत्महत्या

दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की ने सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की ने आत्महत्या सिर्फ इसलिए कर ली, क्योंकि वह JEE का एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई थी।
featured-img

Delhi Girl Suicide: दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र से चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 17 साल की लड़की ने सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की ने आत्महत्या सिर्फ इसलिए कर ली, क्योंकि वह JEE का एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई थी।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी लड़की

पुलिस के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में असफल होने के बाद 17 साल की एक लड़की ने रिहायशी इमारत से कूदकर जान दे दी। लड़की बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को उसने शाहीन बाग में एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली

मुझे माफ कर दो...

लड़की के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा, "मुझे माफ कर दो, मैं ये नहीं कर पाई। मैंने JEE परीक्षा पास नहीं की।"

पुलिस ने एक बयान में बताया, ''कल 11:25 बजे जामिया नगर थाने में एक पीसीआर कॉल आई। कॉल में बताया गया कि 17 वर्षीय लड़की ने ओखला मुख्य बाजार की एक इमारत की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वह 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद JEE की तैयारी कर रही थी। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें पढ़ाई के दबाव और अपेक्षाओं पर खरा न उतर पाने का उल्लेख है।"

लड़की ने अपनी मां को बताया था कि...

पुलिस के अनुसार, लड़की ने पहले अपनी मां को बताया था कि यदि वह परीक्षा में फेल हुई तो वह अपनी जान ले लेगी। बता दें कि मृत लड़की के पिता निजी क्षेत्र में काम करते हैं, जबकि मां एक गृहिणी हैं।

वहीं, लड़की के कूदने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने बताय कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः

क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर

जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान को भेजा था धमकी भरा मैसेज!, मुंबई पुलिस ने किया गिफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज