• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Damoh News: फर्जी डॉक्टर ने लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट बनकर किया दिल का ऑपरेशन, 7 की मौत

इस कथित डॉक्टर ने अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज करते समय अपने बारे में यह झूठा दावा किया था कि उसने लंदन से अपनी डिग्री प्राप्त की है।
featured-img

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक फर्जी डॉक्टर ने खुद को लंदन का फेमस कार्डियोलॉजिस्ट बताकर मरीजों का ऑपरेशन किया, जिसके परिणामस्वरूप सात लोगों की मौत हो गई। यह घटना नगर के एक मिशन अस्पताल में घटी। इस संबंध में दीपक तिवारी नामक एक स्थानीय निवासी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जनवरी और फरवरी महीने में इस अस्पताल में इलाज के दौरान लोगों की जान चली गई।

यह है पूरा मामला

दीपक तिवारी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में एक शख्स ने खुद को 'डॉ. एनजॉन केम' बताते हुए दिल के ऑपरेशन किए थे। उसका दावा था कि वे लंदन से प्रशिक्षित कार्डियोलॉजिस्ट हैं, लेकिन बाद में यह सामने आया कि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव था। तथाकथित फर्जी डॉक्टर ने दमोह (Damoh News) में कुल 15 मरीजों का दिल का ऑपरेशन किया गया, जिनमें से 7 की मौत हो गई। दीपक ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी इस मामले की शिकायत की है।

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

इस पूरे मामले में सर्वाधिक आश्चर्य की बात यह है कि इस कथित डॉक्टर ने अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज करते समय अपने बारे में यह झूठा दावा किया था कि उसने लंदन से अपनी डिग्री प्राप्त की है। लेकिन जब मामले की जांच की गई, तो उसका असली नाम पता चला। साथ ही यह भी सामने आया कि नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का अतीत अस्पष्ट था, और उसने ब्रिटेन के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर जॉन केम का नाम उधार लेकर अपनी पहचान बनाई थी। प्रोफेसर जॉन केम ने खुद एक ईमेल के जरिए पुष्टि की कि उनका नाम दुरुपयोग किया जा रहा है।

Damoh Missionary Hospital

अस्पताल ने मृतकों के परिवारों से वसूली मोटी फीस, पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया

दीपक तिवारी ने आरोप लगाया कि इस घटना में मृतक मरीजों के परिवारों से भारी फीस वसूल की गई, और शवों को पोस्टमार्टम के बिना ही उन्हें सौंप दिया गया। इसके अलावा, अस्पताल ने इन मौतों की सूचना संबंधित थाने को भी नहीं दी, जो कि एक गंभीर लापरवाही है। इस मामले में, दीपक ने मांग की है कि अस्पताल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए।

जिला कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

शिकायतकर्ता दीपक तिवारी ने इस संबंध में स्थानीय प्रशासन (Damoh News) को भी जानकारी दी है। इस मामले में जिला कलेक्टर सुधीर कोचर से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी जांच चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP News: यहां बहुत प्यार से बात हो रही है, माहौल बिगाड़ा तो सूरज-चांद नहीं देख पाओगे, एसडीएम ने किसे दी चेतावनी?

DMK MP A Raja: 'तिलक ना लगाएं..कलावा भी ना बांधें' DMK सांसद ए राजा ने किसको दी सलाह?

Bangalore Garbage Tax: बेंगलुरू में कूड़ा उठाने के बदले अब चुकाने होंगे ज्यादा रुपये, BBMP का फैसला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज