नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Crime News : जेल से छूटने से पहले कर दिया ऐसा कांड की फिर हो गई 40 साल की सजा, जानें क्या है मामला..

Crime news अमेरिका के मिसिसिपी में एक युवक पहले से ही बाल सुधार गृह में अपनी सजा काट रहा था। अपनी रिहाई से ठीक 4 महीने पहले उसने एक ऐसा कांड कर दिया कि अदालत ने उसे फिर से 40...
01:13 PM Aug 05, 2023 IST | Ekantar Gupta
Man get punished for 40 years before releasing from jail in USA

Crime news अमेरिका के मिसिसिपी में एक युवक पहले से ही बाल सुधार गृह में अपनी सजा काट रहा था। अपनी रिहाई से ठीक 4 महीने पहले उसने एक ऐसा कांड कर दिया कि अदालत ने उसे फिर से 40 साल की सजा सुना दी। शुनेकंड्रिक हफमैन नाम के युवक ने आज से ठीक एक साल पहले अगस्त 2022 में सेंट्रल मिसिसिपी के बाल सुधार गृह यानी जुवेनाइल प्रिजन से फरार होकर ऐसा कांड किया था, जिसकी सजा एक लंबे ट्रायल के बाद अब तय हो पाई है।

जेल तोड़ी फिर बंदूक की नोक पर बंधक बनाया
हफमैन जेल तोड़कर नजदीक के एक घर में घुसा, जहां उसने तीन लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था। कई घंटो तक चले इस हाईवोल्टेज क्राइम सस्पेंस के बाद इस युवक ने बंधक बनाए गए लोगों में से एक की कार चुराई और फरार होने की कोशिश के दौरान उसका एक्सीडेंट कर दिया।

कूड़ेदान में छिपा फिर भी पकड़ा गया
मिसीसिपी पुलिस की जो टीम उसकी तलाश कर रही थी, उसने हफमैन को जेल से करीब 3.2 किलोमीटर दूर व्हिटफील्ड के सरकारी अस्पताल के नजदीक से गिरफ्तार किया जहां वो खुद को बचाने के लिए कूड़ेदान में छिप गया था। इस तरह महज चंद घंटों के भीतर वो फिर उसी जगह पहुंच गया जहां की सलाखों को तोड़कर वो फरार हुआ था।

चार महीने पहले भागा- 40 साल के लिए फंस गया
स्काई न्यूज के मुताबिक हफमैन गंभीर हमले के एक मामले में सात साल की सजा काट रहा था. दिसंबर 2022 में उसके रिहा होने की उम्मीद थी। यानी वो अपनी आजादी से बस 4 महीने दूर था। रैंकिन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ब्रैमलेट ने बताया कि अपहरण के दो मामलों में दोषी ठहराया और सर्किट कोर्ट के जज ने उसे 40 साल कैद की सजा सुनाई। इस जेल ब्रेक का नतीजा ये निकला कि वह फिर से आजाद होगा तब वो 60 साल की उम्र का बुजुर्ग होगा, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि अपनी रिहाई से कुछ महीने पहले उसने भागने की कोशिश क्यों की।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
crime newsCrime news in hindiHindi NewsStrange NewsToday NewsUSA News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article