नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Crime News: पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ते खौफ और हत्या की धमकियों के पीछे क्या है सच्चाई

ग्वालियर में एक युवक, अमित कुमार सेन, अपनी पत्नी के अत्याचारों का शिकार हो गया है। उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है और इन दिनों वह घर छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड राहुल बाथम के साथ लिव-इन में रह रही है।
04:49 PM Mar 28, 2025 IST | Sunil Sharma

Crime News: शादी के बाद का जीवन हमेशा सुखी और प्यार भरा हो, यह जरूरी नहीं। हाल ही में हुए कई घटनाओं ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या अब पति होने का मतलब सिर्फ डर और तनाव रह गया है? मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने तो पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर खौफ की नई परिभाषा गढ़ दी है। ग्वालियर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में हुए ऐसे ही कुछ और मामले सामने आए हैं, जहां पति अपनी जान को लेकर डर और चिंता से जूझ रहे हैं। आइए, जानते हैं इन घटनाओं के बारे में और देखते हैं कि आखिर क्या वजह है कि इस तरह के खौफनाक मामले सामने आ रहे हैं।

ग्वालियर का खौफनाक मामला: पत्नी के प्रेमी ने दी हत्या की धमकी

ग्वालियर में एक युवक, अमित कुमार सेन, अपनी पत्नी के अत्याचारों का शिकार हो गया है। उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है और इन दिनों वह घर छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड राहुल बाथम के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी। इस बीच, उसे अपनी जान का खतरा भी सता रहा है, क्योंकि बॉयफ्रेंड ने उसे जान से मारने की धमकी (Crime News) दी है। जब अमित ने पुलिस में शिकायत की, तो उसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके बाद उसने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री के पोस्टर के नीचे धरना दिया। उसने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई।

संतकबीरनगर में एक और चौंकाने वाला कदम

संतकबीरनगर जिले के ढंघटा थाना क्षेत्र में बबलू नामक युवक ने एक अजीब और चौंकाने वाला कदम उठाया। उसकी पत्नी राधिका का संबंध विशाल कुमार नाम के लड़के से था। बबलू, जो गोरखपुर में मजदूरी करता था, ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी, ताकि दोनों के बीच शांति बनी रहे। यह कदम बबलू ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद उठाया, जब उसे भी अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से खतरा महसूस हुआ। यह मामला पूरी जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

मुजफ्फरनगर: जहरीली कॉफी से हत्या की कोशिश

मुजफ्फरनगर में भी एक पति को अपनी पत्नी से खौफ महसूस हुआ। अनुज शर्मा की शादी पिंकी शर्मा से हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच विवाद (Crime News) गहरा गया। पिंकी के बार-बार मोबाइल पर व्यस्त रहने और अनुज से झगड़े के कारण उनके रिश्ते में दरारें आ गईं। अंत में पिंकी ने अनुज को मारने की नीयत से उसे जहरीली कॉफी पिला दी। अनुज की तबीयत खराब हो गई, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उसकी स्थिति गंभीर है और वह कुछ भी बोलने में असमर्थ है।

मेरठ में धमकियों और खौफ का नया चेहरा

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद एक और मामला सामने आया, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसके टुकड़े कर ड्रम में भर दिए जाएंगे। आरोप है कि पत्नी ने सोते समय पति के सिर पर ईंट मारकर उसे घायल कर दिया, और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एक कॉलोनी का है, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

लगातार हो रही घटनाओं से टूट रहा है पति-पत्नी का रिश्ता

लगातार एक के बाद एक सामने आ रही इन घटनाओं से यह साफ होता है कि कुछ रिश्ते अब प्यार और समझ के बजाय डर और हिंसा का रूप ले चुके हैं। पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ते तनाव और हिंसा की घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या समाज में रिश्तों की अहमियत और समझ कम हो रही है? इस पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि एक बार फिर परिवारों में प्यार और शांति की बहाली हो सके।

यह भी पढ़ें:

UP Crime News: इश्क में पति की हत्या! मुस्कान, प्रगति के बाद अब UP की पिंकी ने रची कॉफी में जहर मिलाकर जान लेने की साजिश

UP Crime News: खौफनाक कांड: मायके गई पत्नी, पति ने चार मासूम बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली

Gwalior Crime News: संदिग्ध महिला घर की घंटी बजाकर कर रही लोगों को परेशान, लोगों में भूत को लेकर दहशत का माहौल!

Tags :
crime newsGwalior Crime Newshusband wife disputeHusband wife love triangle newshusband wife lover crime newsHusband Wife NewsHusband-Wife casemujaffarnagar murder caseSaurabh Rajput murder caseWife murder husband

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article