नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पांच सौ करोड़ रुपए के घोटाले में कामेडियन भारती सिंह और एल्विश यादव समेत 5 को समन

ऐप से संबंधित धोखाधड़ी के एक मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव और कामेडियन भारती सिंह समेत पांच लोगों को समन भेजा गया है।
08:00 PM Oct 03, 2024 IST | एन नवराही
Elvish Yadav, Bharti Singh summoned: नई दिल्ली। डिजीटलाइजेशन बढ़ने के साथ-साथ लोगों के साथ तरह-तरह के साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनके बारे में शुरुआत में आभास भी नहीं होता कि वे किसी फ्रॉड का हिस्सा हो सकती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव और कामेडियन भारती सिंह समेत पांच लोगों को समन भेजा गया है। ऐप पर आधारित यह घोटाला 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया जा रहा है।

500 से ज्यादा लोगों ने की शिकायत

इस मामले के बारे में पुलिस को पांच सौ से ज्यादा शिकायतें मिली थीं, जिसमें कहा गया था कि कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने अपने हैंडल्स पर HIBOX मोबाइल ऐप का प्रचार किया और ऐप के जरिए निवेश करने का लालच दिया। इसके बाद 30 हजार से ज्यादा लोगों ने निवेश कर दिया। शुरुआती महीनों में निवेशकों को लाभ भी मिला, लेकिन बाद में इसी साल जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मसलों और जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए पेमेंट रोक दी।

फरवरी 2024 में लॉन्च की गई ऐप

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (IFSOस्पेशल सेल) हेमंत तिवारी के मुताबिक HIBOX एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा थी। इसके जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच फीसदी की गारंटिड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर बनती है। डीसीपी के अनुसार यह ऐप फरवरी 2024 में लॉन्च की गई थी।

मास्टरमाइंड के खाते से 18 करोड़ जब्त

डीसीपी तिवारी के अनुसार— इस साल जुलाई से ऐप ने पेमेंट रोकी और कथित कंपनियों ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना ऑफिस बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों में से 18 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।

ऐसे दर्ज हुआ मामला

16 अगस्त को पुलिस को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में HIBOX एप्लीकेशन के खिलाफ 29 शिकायतें मिलीं। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें निवेश के बदले हाई रिटर्न का वादा किया गया था। इनके आधार पर 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और IT एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

EASEBUZZ और PhonePe की भूमिका की जांच

डीसीपी के अनुसार— पुलिस को नॉर्थईस्ट जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और NCRP पोर्टल से 500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं। हमारी टीम ने धोखाधड़ी में शामिल पेमेंट गेटवे और बैंक खातों की डेटल जुटाई और जांच के बाद चार खातों की पहचान की गई, जिनका इस्तेमाल ठगी की रकम को निकालने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि साइबर नॉर्थईस्ट जिले से भी नौ लोगों ने HIBOX ऐप के खिलाफ शिकायतें दी थीं। इन नौ मामलों को भी IFSO को ट्रांसफर किया गया। पुलिस के अनुसार— 127 शिकायतों को एक साथ जोड़ दिया गया है और EASEBUZZ और PhonePe की भूमिका की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मैरिटल रेप पर केंद्र सरकार ने SC में कहा-'ये अपराध नहीं, समाजिक मुद्दा, कानून बनाने की जरूरत नहीं'
ये भी पढ़ें: सामंथा-नागा तलाक पर मंत्री सुरेखा ने दिए अपने विवादित बयान पर मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
Bharti SinghBharti Singh scamBharti Singh summonsBollywood scam investigationCelebrity scam newsDelhi PoliceElvish YadavElvish Yadav fraud caseElvish Yadav scam caseएल्विश यादवभारती सिंह₹500 crore scam

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article