नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

CM Arvind Kejriwal हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने मांग की खारिज

CM Arvind Kejriwal: नई दिल्ली। दिल्ली के हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीएम अरविन्द केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी। जिसमें दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। जिसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम...
02:13 PM Apr 10, 2024 IST | Prashant Dixit
CM Arvind Kejriwal in Court

CM Arvind Kejriwal: नई दिल्ली। दिल्ली के हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीएम अरविन्द केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी। जिसमें दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। जिसके बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटकटाया है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से भी झटका लगा है। जिसमें केजरीवाल ने वकीलों से हफ्ते में पांच बार मुलाकात करने की मांग की थी।

सोमवार से पहले सुनवाई नहीं

सीएम अरविंद केजरीवाल  (CM Arvind Kejriwal) के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज सुबह देश के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मामले को उठाते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की थी। जिसपर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि सोमवार से पहले सुनवाई होने की कोई गुंजाइश नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल मामले की सुनवाई के लिए कोई स्पेशल बेंच भी नहीं बनेगी।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण का माफीनामा ठुकराया, कहा एक्शन के लिए तैयार…

डी वाई चंद्रचूड़ यह बोलें

जिसके बाद साफ हो गया कि सोमवार से पहले अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी। अब 4 दिनों तक सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी है। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से गिरफ्तारी को बरकरार रखने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने संबंधी अनुरोध पर विचार करेंगे।

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी का ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान शुरू, भाजपा बोली उत्तर दिल्ली वाले देंगे

केजरीवाल की गिरफ्तारी सही

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्होंने गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसे मंगलवार को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट ने माना मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई समन जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए, जिसके बाद ईडी के पास बहुत कम विकल्प बचे थे। जिस कारण से केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है।

Tags :
Arvind KejriwalArvind Kejriwal reached Supreme CourtCM Arvind KejriwalSupreme Courtअरविंद केजरीवालसीएम अरविंद केजरीवालसुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article