नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Chhattisgarh Naxalite: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 1 हफ्ते में 16 की मौत

Chhattisgarh Naxalite: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तेलंगाना की सीमा पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
11:54 PM Apr 06, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Chhattisgarh Naxalite: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तेलंगाना की सीमा पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगल में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। पिछले 1 हफ्ते के दौरान 16 नक्सली मारे गए हैं।

पुलिस लगातार कर रही है कार्यवाही

अधिकारी ने आगे कहा कि मुठभेड़ अंतरराज्यीय सीमा पर पुंजारी कांकेर जंगल में तब हुई जब तेलंगाना से नक्सल विरोधी बल की एक टीम ऑपरेशन पर थी। उन्होंने बताया कि टीम की मदद के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम भी इलाके में मौजूद थी।

अलग-अलग मुठभेड़ में 43 नक्सली मारे

अधिकारी ने बताया कि इसी बीच जंगल में नक्सली और सुरक्षा बल आमने-सामने आ गये. मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये और मौके से हथियार भी बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तीन दिन पहले ही बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ लगभग 8 घंटे की मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम 13 नक्सली मारे गए थे। साथ ही, इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 43 नक्सली मारे गए हैं।

सुबह करीब 6 बजे मुठभेड़

बस्तर रेंज के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा और कोरचोली गांवों के बीच जंगल में हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। बाद में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकाने से एक लाइट मशीन गन (एलएमजी), एक 303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, बड़ी संख्या में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और गोले और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

ये भी पढ़ें: Rajkot News Update: विवादों के बीच राजकोट में क्षत्रिय समाज की रैली, महिलाएं भी हुई शामिल...

Tags :
ChhattisgarhChhattisgarh NaxaliteChhattisgarh newsChhattisgarh news in hindiछत्तीसगढ़ नक्सली

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article