नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Uttar Pradesh के कानपुर में तिलक समारोह से लौट रही कार नाले में गिरी, छह की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

Uttar Pradesh News: कानपुर में रात को बेकाबू होकर कार नाले में गिर हई। इस हादसे में बीएसएफ जवान समेत छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती...
11:06 AM Feb 05, 2024 IST | Prashant Dixit
Accident in Uttar Pradesh

Uttar Pradesh News: कानपुर में रात को बेकाबू होकर कार नाले में गिर हई। इस हादसे में बीएसएफ जवान समेत छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

तिलक से लौटते समय हादसा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में रविवार रात के दो बजे सिकंदरा के संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। जिस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में फंसे दो बच्चों को निकाल करके गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के मृतक और घायल तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

यह भी पढ़े: सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन की पहली परीक्षा, विधान सभा में आज साबित करेंगे बहुमत!

एसपी घटना स्थल पर पहुंचे

इस हादसे की सूचना मिलते ही रात को एसपी, एएसपी घटना स्थल पर पहुंच गए। वहां से सभी को अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सभी फुफगाव भिंड मध्यप्रदेश से तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। एसपी ने बताया कि रविवार रात दो बजे सिकंदरा जगन्नाथपुर गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई।

इनकी हो गई हादसे में मौत

जिस हादसे में कार सवार चालक विकास(42) पुत्र रमाकांत निवासी मुर्रा थाना डेरापुर, खुशबू(17) पुत्री पंकज शर्मा निवासी मुर्रा थाना डेरापुर, गोलू(16) पुत्र विजय निवासी बैरी बागपुर थाना शिवली, प्रतीक(10) पुत्र पवन शैलहा थाना शिवराजपुर कानपुर, संजय(55) पुत्र मोतीलाल निवासी मुर्रा महोई थाना डेरापुर, प्राची(13) पुत्री पंकज निवासी मुर्रा थाना डेरापुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री को क्राइम ब्रांच का नोटिस, आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ती मुश्किलें

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Car Accident in KanpurCar overturned in KanpurCar Overturning in DrainKanpur AccidentKanpur Newsuttar pradeshउत्तर प्रदेशकानपुर न्यूजकानपुर में कार पलटीकानपुर में कार हादसाकानपुर हादसानाले में कार पलटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article