नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jammu Srinagar NH पर बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत

Jammu Srinagar NH: जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर जा रही यात्री गाड़ी रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की आशंका है। वहीं घटनास्थल पर सूचना के बाद...
11:25 AM Mar 29, 2024 IST | Prashant Dixit
Jammu Srinagar NH

Jammu Srinagar NH: जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर जा रही यात्री गाड़ी रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की आशंका है। वहीं घटनास्थल पर सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद से एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढें: पीएम मोदी के साथ बिल गेट्स की बातचीत, नमो एप देख चौंके, पीएम बोलें- मैं माइंडसेट बदलना चाहता…

मौके पर बचाव अभियान जारी

शुक्रवार को एक एसयूवी कार जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राज मार्ग से फिसलकर खाई में गिर गई। जिस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। जिस पर अधिकारियों ने बताया गाड़ी श्रीनगर से जम्मू जा रही थी। तभी देर रात करीब सवा एक बजे बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद से बचाव अभियान जारी है।

कुछ शवों की पहचान नहीं

वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं। जिन बरामद शव की पहचान करवाने के बाद परिजनों को सूचना दी जा रही है। अभी कुछ शवों की पहचान नहीं हो सकी है। जिनकी पहचान करवाई जा रही है।

यह भी पढें: अब खत्म होगा फास्टैग और टोल प्लाजा का झंझट, गडकरी ने किया ऐलान, जानें क्या है सेटैलाइट बेस्ड...

मार्च में पहले भी हो चुका हादसा

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पहले भी हादसा हो चुका है। तब बीती 5 मार्च को हाईवे पर भीषण हादसा होने से दो लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा बैटरी चश्मा इलाके में एक टाटा सूमो के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रामबन में हुए हादसे को लेकर दुख जताया है। इस दुखद सड़क दुर्घटना को लेकर डीसी रामबन बशीर-उल-हक से भी बात की है।

Tags :
Cab AccidentJammu Srinagar AccidentJammu Srinagar National HighwayJammu-Srinagar NHNHएनएचकैब दुर्घटनाजम्मू श्रीनगर दुर्घटनाजम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्गजम्मू-श्रीनगर एनएच

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article