नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mathura Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में घुसी कार, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई घायल

Mathura Accident: मथुरा में आज सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे आ रही कार बस से भिड़ गई। इसी बीच धमाका और आग से दोनों...
12:29 PM Feb 12, 2024 IST | Prashant Dixit

Mathura Accident: मथुरा में आज सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे आ रही कार बस से भिड़ गई। इसी बीच धमाका और आग से दोनों गाड़ियां जलने लगीं। इस हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा महावन क्षेत्र माइल स्टोन 116 पर हुआ। सीएम योगी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत

मथुरा के थाना महावन इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे आ रही एक कार बस में जा करके घुस गई। बस और कार की टक्कर (Mathura Accident) से डीजल टैंक में आग लग गई। इससे हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर जलकर मौत हो गई। इस दौरान बस यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हो गए।

यह भी पढ़े: कतर में फांसी की सजा पाए आठ भारतीय नौसैनिक रिहा, भारत सरकार ने किया फैसले का स्वागत

फायर टीम ने आग पर काबू पाया

जबकि कार सवार लोगों को मौका नहीं मिला। जिस सड़क हादसे (Mathura Accident) की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया हैं। वहीं बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि सोमवार सुबह महावन थाना के आगरा-नोएडा पटरी पर माइल स्टोन 117 के पास हुआ है। यह भीषण हादसा बस के टायर पंचर होने के कारण हुआ।

आदित्यनाथ योगी ने दुख जताया

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मथुरा सड़क हादसे (Mathura Accident) के मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े: बिहार की विधानसभा में आज बहुमत परीक्षण, जानें किसकी कितनी ताकत

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
AccidentAccident on Yamuna ExpresswayBus and Car accidentBus and Car accident in MathuraMathura Accidentएक्सीडेंटबस और कार एक्सीडेंटमथुरा में एक्सीडेंटमथुरा में बस और कार की टक्करयमुना एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article