नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Budaun Double Murder Case: बच्चों के दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी की मां ने तोड़ी चुप्पी... मंत्री ने दिया बयान...

Budaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश (यूपी) के बंदायो में दो मासूम भाइयों की दिल दहला देने वाली हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाला...
07:25 PM Mar 20, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Budaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश (यूपी) के बंदायो में दो मासूम भाइयों की दिल दहला देने वाली हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साजिद भी पुलिस मुठभेड़ में मारा (Budaun Double Murder Case) गया। मामले में हत्यारों की मां नाजरीन ने अपने बेटे साजिद के एनकाउंटर पर कहा कि उसने जो भी गलत किया, उसका नतीजा सही हुआ। साजिद और जावेद की मां नाजरीन ने कहा कि वह दोनों बच्चों की मौत से दुखी हैं।

"तुमने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता"

उन्होंने कहा, ''मेरे बच्चों ने लंबे समय तक नाई की दुकान चलायी. वह सुबह से शाखणू से बंदायो आ जाता था और बाल काटता था। किसी से कोई पुरानी या नई दुश्मनी नहीं थी। घर में कोई कलह भी नहीं थी। ऐसा क्यों किया गया, मुझे नहीं पता।” उन्होंने कहा, ''पुलिस ने जो भी किया वह सही है। उसने जो कुछ भी गलत किया है, उसके परिणाम होंगे।” नाज़रीन ने कहा, "उन्हें दूसरे बेटे जावेद के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी (Budaun Double Murder Case) नहीं है।" आरोपी की दादी कुट्टन ने कहा कि इस घटना में जावेद निर्दोष है। साजिद ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जावेद घर में मिट्टी खोद रहा था, लेकिन घटना से हैरान रह गया। किसी से कोई दुश्मनी या बोलचाल नहीं थी, फिर भी ऐसी घटना घटी।

"पैसे मांगने पर बच्चों को मार डालो।"

मृतक बच्चों की मां संगीता ने कहा, ''साजिद और जावेद बाइक से मेरे घर आए। जावेद बाहर बाइक लेकर खड़ा था। साजिद घर के अंदर आया। बोला भाभी मेरी बीवी की डिलीवरी होने वाली है। वह अस्पताल में भर्ती हैं. मुझे 5000 रुपये दो. मैंने साजिद को पैसे दे दिए।

मृतक के पिता आये थे पैसे मांगने 

आरोपी साजिद और जावेद मृतक के पिता से पैसे मांगने आये थे। दोनों ने कहा कि (Budaun Double Murder Case) वह गर्भवती है और उसे पैसों की जरूरत है। मृतक के पिता ने उसे पांच हजार रुपये दिये। इसके बाद वो छत पर चला गया। एक को पानी लाने भेजा और एक का गला रेत दिया। चीखने की आवाज़ सुन कर दूसरा भाई भी वापिस छत पर आया तो उसको भी मारा डाला। फिर भी उन दोनों ने मासूमो को उस्तरे से मार डाला।

जानिए दो मृत बच्चों के भाई ने क्या कहा...

दो मृत बच्चों के जीवित भाई और घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, “सैलून का आदमी व यहाँ आया था। वह मेरे भाइयों को ऊपर ले गया, मुझे नहीं पता कि उसने उन्हें क्यों मारा। उसने मुझ पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन मैंने धक्का दे दिया। उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। मेरे हाथ और सिर पर चोटें आईं। दो लोग (आरोपी) यहां आए...''

मृत बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं दोनों मृत बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि साजिद की हत्या हो (Budaun Double Murder Case) चुकी है, लेकिन जावेद अभी तक पकड़ा नहीं गया है। उसका मानना ​​है कि अगर वह पकड़ा गया तो साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा। उधर, पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। जावेद की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की वजह का पता चल सकेगा।

धारदार हथियार से काटकर हत्या

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP) के बंदायूं जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बाबा (Budaun Double Murder Case) कॉलोनी में मंगलवार देर शाम दो चचेरे भाइयों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को मार गिराया है।

बंदायो दोहरे हत्याकांड पर मंत्री का बयान...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''...चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, उत्तर प्रदेश (यूपी) में जिसने भी कानून (Budaun Double Murder Case) अपने हाथ में लेने की कोशिश की है, उसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बख्शा नहीं है। बंदायूं के आरोपियों को बेरहमी से सजा दी गई है। उसने पुलिस की हत्या की थी और हमला भी किया था, इसलिए उसका एनकाउंटर कर दिया गया...''

यह भी देखें: UP CRIME NEWS: घोर कलियुग! भाभी से झगड़े के बाद 2 मासूम बच्चों को दे दी दर्दनाक मौत

Tags :
BADAUN CRIMEBADAUN DOUBLE MURDERBADAUN DOUBLE MURDER ACCUSED MOTHER STATEMENTBADAUN KILLINGBADAUN MURDERBADAUN POLICEBudaun Double Murder CaseUP PoliceUP TODAY NEWS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article