नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP News : जय श्री राम बोलने पर छात्र को मंच से उतारा, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस ने की कार्रवाई

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने जय श्री राम के नारे लगाए, इसके बाद वहां मौजूद प्रोफेसर ने उस छात्र को मंच से उतार दिया। इसके बाद...
05:20 PM Oct 21, 2023 IST | Ekantar Gupta
boy chant Jai Shree ram on stage professor suspended after viral video UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने जय श्री राम के नारे लगाए, इसके बाद वहां मौजूद प्रोफेसर ने उस छात्र को मंच से उतार दिया। इसके बाद मामले का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके चलते महिला प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें देखा जा सकता है कि कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर पहुंचती है. जैसे ही दर्शक दीर्घा में बैठे कॉलेज के अन्य छात्रों ने जय श्री राम का नारा लगाया, मंच पर पहुंचे छात्र ने भी जय श्री राम का नारा लगाया।

छात्र ने जय श्री राम कहा तो कॉलेज के प्रोफेसर छात्र पर भड़क गए। प्रोफेसर ने मंच के पास आकर छात्र को रोका और मंच से हटने को कहा.।छात्र ने प्रोफेसर को यह भी बताया कि पहले दर्शकों में से किसी ने नारे लगाए, जिसके बाद उन्होंने जय श्री राम के साथ जवाब दिया। दर्शकों में से किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।

कॉलेज प्रबंधन ने दोनों महिला प्रोफेसरों को किया निलंबित

वीडियो में महिला प्रोफेसर को छात्र को रोकते हुए 'आउट' कहते हुए देखा और सुना जा सकता है। प्रोफेसर ने छात्र से कहा कि यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम (UP News) है और इसकी अनुमति नहीं है। इस मामले में जांच के बाद एबीईएस कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई की है। एबीईएस कॉलेज प्रबंधन के संजय सिंह ने दोनों प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रोफेसरों में ममता गौतम और डॉ. शामिल हैं। जिसमें श्वेता शर्मा भी शामिल हैं।
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी प्रतिक्रिया दी। पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि क्रॉसिंग पुलिस स्टेशन के प्रभारी को मामले को देखने और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें - LAC पर गद्दारी से बाज नहीं आ रहा चीन, चुपचाप कर रहा सेना तैनात, अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
college viral videoGhaziabadGhaziabad policeGhaziabad viral videopolice responds to tweetreligious slogansreligious slogans In Ghaziabad collegeright wingersstudentstudent raising religious slogansTeacher ojects to Jai Shree Ram sloganvideo viral

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article