नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

DGP ओमप्रकाश मर्डर केस में उठा बड़ा सवाल, क्या मां-बेटी ने रची थी साजिश या थी खुद को बचाने की कोशिश?

बेंगलुरु में रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। अब तक इसे घरेलू विवाद का मामला माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह केस एक पेचीदा...
10:55 AM Apr 22, 2025 IST | Sunil Sharma

बेंगलुरु में रिटायर्ड डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। अब तक इसे घरेलू विवाद का मामला माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह केस एक पेचीदा साज़िश की कहानी लगने लगा है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में पत्नी पल्लवी

ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया और मेडिकल जांच के बाद उन्हें घटना स्थल पर ले जाकर केस की कार्रवाई पूरी की गई। फिर कोर्ट के जज के घर पर पेश कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच अब CCB कर रही है।

पत्नी ने किया दावा, "हमें टॉर्चर किया जाता था"

रिटायर्ड डीजीपी की पत्नी पल्लवी का कहना है कि वह और उनकी बेटी कृति लंबे समय से घरेलू हिंसा की शिकार थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश गन दिखाकर धमकाते थे और रविवार को भी ऐसा ही हुआ। उनके अनुसार, उसी दिन आत्मरक्षा में यह हत्या हुई।

मानसिक बीमारी के चलते उलझा मामला

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पल्लवी सिज़ोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। ओमप्रकाश ने उनका इलाज कराने में लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन उनके संदेह और डर खत्म नहीं हुए। पल्लवी का व्यवहार काफी असामान्य था — वह घर आने वाले मेहमानों पर शक करती थीं, और ऑफिसर्स वाइव्स के व्हाट्सऐप ग्रुप में भी विचित्र मैसेज भेजती थीं।

"मैं बंधक हूं..." व्हाट्सऐप पर भेजा था चौंकाने वाला मैसेज

हत्या से कुछ दिन पहले, पल्लवी ने एक चौंकाने वाला मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें जहर दिया जा रहा है, यहां तक कि खाना डिलीवर करने वाले एजेंट भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने ओमप्रकाश पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े होने का आरोप भी लगाया।

बेटी की भूमिका बनी रहस्य

इस केस में एक और टर्न तब आया, जब बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर बहन कृति को भी आरोपी नंबर दो बनाया गया। पुलिस के मुताबिक, मर्डर के वक्त कृति घर पर मौजूद थीं। सवाल ये उठता है – क्या उन्होंने हत्या होते हुए देखा? या मां का साथ दिया? पूछताछ में कृति का रवैया सहयोगी नहीं रहा है। FSL टीम को उनके फिंगरप्रिंट लेने में मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि उन्होंने पुलिस वैन में बैठने से भी इंकार कर दिया और महिला कॉन्स्टेबल को चेतावनी तक दे डाली।

महज इत्तेफाक या प्लानिंग कर रची गई साजिश

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले ओमप्रकाश, पत्नी से झगड़कर बहन सरिता के घर रहने चले गए थे। लेकिन शुक्रवार को कृति वहां पहुंचीं और पिता को घर लौटने के लिए मना लिया। रविवार को लौटे ओमप्रकाश का उसी दिन बेरहमी से मर्डर हो गया। क्या ये सिर्फ इत्तेफाक था? या साजिश का हिस्सा?

कृति भी डिप्रेशन में, NIMHANS में एडमिट

मेडिकल जांच में सामने आया है कि कृति डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इसी कारण उन्हें फिलहाल NIMHANS (National Institute of Mental Health and Neurosciences) में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मानसिक तनाव ने उनकी सोच और भूमिका को कितना प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें:

EX DGP Murder Case: आखिर पत्नी ने क्यों ली पूर्व डीजीपी की जान, जानें मर्डर की इनसाइड स्टोरी

Karnataka Ex DGP Murder Case: कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Kunal Murder Case: कुणाल मर्डर में आया चौंकाने वाला नया मोड़, हत्या से पहले लेडी डॉन जिकरा ने कराई थी रेकी

Tags :
big reveal in firDGP murder caseex dgp wife stabbed husbandKarnataka Ex DGP Murder CaseKarnataka newsMURDER CASEwife and daughterwife killed husbandपत्नी और बेटी पर हत्या का आरोपरिटायर्ड डीजीपी की हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article