नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bengaluru Rameshawaram Cafe Blast: आतंकियों का खुलासा, तीन राज्यों को बम से दहलाने की थी योजना

Bengaluru Rameshawaram Cafe Blast: बेंगलुरु। कुछ समय पहले बेंगलुरु के रामेश्‍वरम में ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी...
04:35 PM Apr 14, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Bengaluru Rameshawaram Cafe Blast: बेंगलुरु। कुछ समय पहले बेंगलुरु के रामेश्‍वरम में ब्लास्ट की घटना हुई थी। इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी आईएसआईएस-अल हिंद मॉड्यूल से जुड़े हैं। इस मॉड्यूल के निशाने पर दक्षिण भारतीय राज्य खासकर कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र हैं। दोनों आरोपियों की इन राज्यों में बड़े पैमाने पर धमाके करने की योजना थी।

इन आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, यह मॉड्यूल पिछले तीन साल से पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर आईएसआईएस खुरासान के निर्देश पर चल रहा है। खुफिया एजेंसी की जांच में पता चला कि अब्दुल मतीन और मुसाबिर को विदेश से निर्देश मिल रहे थे। आईएसआईएस अल हिंद मॉड्यूल देश के लिए बड़ा खतरा है। अल हिंद मॉड्यूल के स्लीपर सेल कई राज्यों में फैले हुए हैं।

फर्जी पहचान पत्र के आधार पर कई होटलों में रुके

इसके बारे में विस्तार से बात करें तो अब्दुल मतीन ताहा और मुसाबिर हुसैन शाजिब फर्जी आधार कार्ड के आधार पर कई होटलों में रुके थे। फर्जी आधार कार्ड देकर उसने कई होटलों में ठहरने की व्यवस्था की। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए हिंदू नाम से आधार कार्ड बनवाया। रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आतंकी कई दिनों तक कोलकाता में होटल बदल-बदल कर छुपे हुए थे। 12 मार्च को दोनों कोलकाता पहुंचे और सबसे पहले एस्प्लेनेड इलाके के एस्प्लेनेड इन होटल में चेक इन किया। यहां उन्होंने बताया कि वह ऑफिस के काम से सिलीगुड़ी से कोलकाता आये हैं।

बार बार बदल रहे थे होटल

इस मामले में कई जानकारियां सामने आई हैं। ताहा ने विग्नेश बी.डी. के नाम से फर्जी आधार कार्ड पर चेक इन किया था। अगले दिन वहां से चेक आउट किया और पैराडाइज़ होटल, लेनिन सारनी में चेक इन किया। यहां बताया गया कि वह दार्जिलिंग से आए हैं और यहां से चेन्नई जाएंगे। दूसरे दिन यहां जांच की गई। जहां ताहा ने अनमोल कुलकर्णी के नाम से आधार कार्ड चेक किया। पुलिस और एजेंसियां ​​फिलहाल इस बात की जांच कर रही हैं कि 14 से 20 मार्च के बीच वह कहां थे। 21 मार्च को, उन्होंने खिदिरपुर में गार्डन गेस्ट हाउस में चेक इन किया और अगले दिन चेक आउट किया। इसके बाद 25 मार्च को खिदिरपुर स्थित पैराडाइज होटल में चेक इन किया। 28 मार्च को वहां से चेक आउट कर दीघा गये। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दीघा समुद्रतट एक पर्यटक स्थल है। ये लोग दीघा में होटल भी बदलते रहे।

ये भी पढ़ें : Bihar Loksabha Election2024 Sarfaraz Alam: लालू प्रसाद यादव की पार्टी से पूर्व सांसद क्यों रोने लगे? समर्थकों ने पोंछे आँसू…

Tags :
BengaluruBengaluru Blast Accused ArrestedBENGALURU BOMB BLAST THREATBengaluru Cafe BlastBENGALURU CAFE BLAST UPDATEBENGALURU NATIONAL NEWSBENGALURU NEWSbengaluru PoliceBengaluru Rameshwaram CafeRameshawaram cafe

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article